रतलाम में फन मेले का आयोजन, लोगों के साथ डांस करती नजर आईं कलेक्टर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh641328

रतलाम में फन मेले का आयोजन, लोगों के साथ डांस करती नजर आईं कलेक्टर

रतलाम वासियों के लिए रविवार की सुबह जुंबा डांस, रॉक बैंड, सिंगिंग, शूटिंग फिटनेस चैलेंज जैसी कई गतिविधियों के साथ शुरुआत की गई है. इसमे सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. इस वर्ष मेले में नई शुरुआत की गई जिसमें गरीबों के लिए कपड़े या अन्य वस्तुएं भी दान की गयी हैं.

रतलाम वासियों के लिए अनोखा साबित हुआ रविवार

रतलाम: रतलाम कलेक्टर ने एक बार फिर रविवार को लोगों के लिए उत्साहवर्धक बनाने की पहल की है. एक बार फिर नाच-गाने के साथ रविवार सुबह रतलाम वासियों के लिए अनोखा साबित हुआ. कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर रविवार की सुबह फन मस्ती के आयोजन के साथ फन मेला की भी शुरुआत की गई.

यह शुरुआत पिछले वर्ष 2019 में भी की गई थी, लेकिन पिछले वर्ष 2 रविवार मेला आयोजित कर यह बन्द कर दिया गया. जिला प्रशासन ने एक बार फिर 2020 में इसकी शुरुआत की है. कलेक्टर रुचिका चौहान की इस पहल में लोगों को रोज की भागम-भाग में एक ऐसा माहौल दिया जा रहा है जिसमे वे दोस्तों और परिवार के साथ इस फन मेले में मनोरंजन कर मानसिक टेंशन से दूर कर सकें.

fallback

रतलाम वासियों के लिए रविवार की सुबह जुंबा डांस, रॉक बैंड, सिंगिंग, शूटिंग फिटनेस चैलेंज जैसी कई गतिविधियों के साथ शुरुआत की गई है. इसमे सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. इस वर्ष मेले में नई शुरुआत की गई जिसमें गरीबों के लिए कपड़े या अन्य वस्तुएं भी दान की गयी हैं.

फन-ए-रतलाम के 2020 के इस पहले आयोजन में कलेक्टर भी कुछ अलग अनोखे अंदाज में नजर आयी. रुचिका चौहान ने भी मेले में हिस्सा लेकर आम लोगों के बीच मेले का लुफ्त उठाया. जिसे देख लोगों को काफी हैरानी हुई साथ ही लोगों और बच्चों ने भी कलेक्टर के साथ जमकर डांस किया. 

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि हर रविवार रतलाम की सुबह इसी तरह की हो सके हम इसकी कोशिश कर रहे हैं. प्रशासन इस फन-ए-रतलाम का आयोजन को आगे भी करेंगे. 

Trending news