कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ग्वालियर की सीमाएं सील, बिना परमिशन नहीं मिलेगी एंट्री
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh717020

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ग्वालियर की सीमाएं सील, बिना परमिशन नहीं मिलेगी एंट्री

जिला प्रशासन ने एक बार फिर आगामी 3 दिनों के लिए जिले की सीमाओं को सील करने का फैसला लिया है. इस दौरान ग्वालियर शहर में आने-जाने वाले लोगों को प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.  बिना परमिशन किसी को भी बॉर्डर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.

सांकेतिक तस्वीर

ग्वालियर: ग्वालियर में बढ़ते कोरोना संकमण तो देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर आगामी 3 दिनों के लिए जिले की सीमाओं को सील करने का फैसला लिया है. इस दौरान ग्वालियर शहर में आने-जाने वाले लोगों को प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.बिना परमिशन किसी को भी बॉर्डर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.

सुरक्षा के लिए कई चैकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं. जिन पर पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात है. बाहर से आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही उनका नाम पता रजिस्टर में नोट किया जा रहा है. 

ये भी पढें-1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 21 जवानों को उतार चुका था मौत के घाट

गौरतलब है कि ये फैसला ग्वालियर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लिया गया है. ग्वालियर में अब तक 1900 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. जिले में इस वक्त करीब 800  एक्टिव केस हैं. वही 10 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है.

Watch LIVE TV-

Trending news