Nail Polish Side Effects: महिलाएं हो जाएं सावधान..! नेलपॉलिश पहुंचा सकती है नुकसान
Advertisement

Nail Polish Side Effects: महिलाएं हो जाएं सावधान..! नेलपॉलिश पहुंचा सकती है नुकसान

Nail Polish Side Effects: हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं नेल पॉलिश का उपयोग करती है. लेकिन, ये लंबे समय में नुकसान देय हो सकती है. आइये जानें इसके खतरनाक असर

Nail Polish Side Effects: महिलाएं हो जाएं सावधान..! नेलपॉलिश पहुंचा सकती है नुकसान

Nail Polish Side Effects: अगर आप महिला हैं तो आपने नेलपॉलिश जरूर लगाई होगी और अगर पुरुष हैं तो आपके घर में कोई न कोई लगाता होगा. कुछ मिलाकर आप इसके बारे में थोड़ा कुछ तो जानते हैं. लेकिन, आज हाथों को सुंदर बनाने वाले श्रंगार के अभिन्न हिस्से नेल पॉलिश के हानि के बारे में बता रहे हैं.

नेल पॉलिश का इस्तेमाल
हाथों की खूबसूरती के लिए महिलाएं नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती हैं. बाजार में इसके कई विकल्प हैं जो आसानी से कई रंगों में मिल जाते हैं. फिर चाहे आप इसे कपड़ों से मैच करें या फिर त्यौहारे में के हिसाब से सलेक्शन करें. नेल आर्ट का भी क्रेज जोरों पर है. लेकिन, नेल पॉलिश आपके हाथों को खूबसूरत बनाने के साथ आपको बीमार कर सकती है. क्योंकि इसमें खतरनाक रसायनों का उपयोग होता है.

नेल पॉलिश खतरनाक
नेल पॉलिश का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है. इसमें फॉर्मेल्डिहाइड, टोल्यूनि और डिप्रोपाइल थैलेट जैसे कैमिकल पाए जाते हैं. इस कारण लंबे समय तक इनका उपयोग त्वचा में एलर्जी, सूजन और लालिमा की समस्याएं पैदा करता है. इतना ही नहीं नेल पॉलिश रिमूवर भी हानिकारक होता है. इससे त्वचा रूखी और खुरदरी होने के साथ संक्रमण और बैक्टीरिया का खतरा पैदा हो जाता है.

तीन बड़ी समस्याएं
सांस से जुड़ी परेशानियां
गर्भवती महिलाओं को खतरा
दिमाग को नुकसान

- नेल पॉलिश में मौजूद कैमिकल सांस की परेशानियां बढ़ा सकते हैं. इस कारण कोशिश करें इसे लगाते हटाते समय मास्क पहनें. ये फेफड़ों में सूजन अस्थमा का कारण बन सकती हैं.

- गर्भवती महिलाओं को नेल पॉलिश से बचना चाहिए. ये क्योंकि ये भ्रूण तक पहुंच जन्म दोष पैदा कर सकती हैं. इसका इस्तेमाल की जगह पर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें.

- नेल पॉलिश में मौजूद टोल्यूनि, फॉर्मेल्डिहाइड और डायथाइल फ़ेथलेट मस्तिष्क की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं. रक्त संचार बाधित होने से मेमोरी कमजोर होती है.

Disclaimer: नेल पॉलिस और उससे होने वाले नुकसान को लेकर यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट और प्रचलित मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee MPCG इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं करता है. हमारा उद्देश्य आपतक जानकारी मात्र पहुंचाना है. हम इसे लेकर कोई दावा नहीं करते हैं. पुख्ता जानकारी के लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

Trending news