होशंगाबाद के कलेक्टर कलेक्टर धनन्जय सिंह के मुताबिक लगातार बारिश की वजह से नर्मदा का जलस्तर 973 फीट से ऊपर पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से 6 फीट ज्यादा है. बाढ़ की वजह से जान-माल की हानि न हो इसलिए एनडीआरएफ की 2 टीमों को मौके पर तैनात किया गया है. वहीं, अब से कुछ देर बाद सेना की एक यूनिट वहां पहुंच जाएगी.
Trending Photos
होशंगाबाद: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में लगातार बारिश की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. भारी बारिश की वजह से नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. बिगड़ते हालात को देखते हुआ प्रशासन की तरफ से सेना की यूनिट भी बुला ली गई है. साथ ही प्रशासन की तरफ से हेलीकॉप्टर की भी मांग की गई है.
ग्वालियर: DRDO की लैब शिफ्टिंग का रास्ता साफ, नहीं तोड़े जाएंगे 200 मीटर दायरे वाले निर्माण
होशंगाबाद के कलेक्टर धनंजय सिंह के मुताबिक लगातार बारिश की वजह से नर्मदा का जलस्तर 973 फीट से ऊपर पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से 6 फीट ज्यादा है. बाढ़ की वजह से जान-माल की हानि न हो इसलिए एनडीआरएफ की 2 टीमों को मौके पर तैनात किया गया है. वहीं, अब से कुछ देर बाद सेना की एक यूनिट वहां पहुंच जाएगी.
Video: 24 घंटे से नदी में फंसे युवक का सेना के हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू
आपको बता दें कि होशंगाबाद में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में पानी भी भर गया है. बारिश के पानी को निकाला जा सके, इसलिए जिले के सभी डैम को भी 10 फीट तक खोल दिया गया है.
Watch Live TV-