भारतीय डाक भुगतान बैंक ने डाकपे ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की शुरुआत केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) के भारतीय डाक भुगतान बैंक India Post Payments Bank (IPPB) और Department of Posts (DOP) ने मिलकर डिजिटल पेमेंट के लिए डॉक पे ‘DakPay' ऐप लॉन्च किया है. डॉक पे पूरे देश में भारतीय डाक और आईपीपीबी द्वारा डाक नेटवर्क के जरिए डिजिटल और बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगा. इस ऐप के जरिए डिजिटल सेवा के साथ-साथ बैंक और डाक से जुड़ी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इस ऐप से यूपीआई (UPI) को जोड़ा गया है, जिसमें गूगल पे, फोन पे और अन्य पेमेंट ऐप की तरह ही डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. इस ऐप को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने लॉन्च किया है.
DakPay ऐप की खास बातें
ये भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 4726 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
रवि शंकर प्रसाद ने की भारतीय डाक विभाग की तारीफ
मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस ऐप को लॉन्च करने के बाद India Post Payments Bank की कोशिशों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी संकट के दौर में भी लोगों को घर बैठे AEPS(आधार एनेबल्ड पेमेंट सर्विस) वित्तीय सेवाएं पहुंचाकर उन लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त किया है जो अबतक बैंकिंग सिस्टम से दूर थे. India Post Payments Bank के MD & CEO जे वेंकटरामू ने कहा कि 'DakPay एक लैंडमार्क उपलब्धि है. हमारा उद्देश्य है 'हर ग्राहक जरूरी है, हर ट्रांजैक्शन महत्वपूर्ण है और हर डिपॉजिट कीमती है.'
पोस्टल नेटवर्क में 1.55 लाख ऑफिस में काम करते हैं 30,000 कर्मचारी
इसके पहले IPPB ने पेंशनधारकों के लिए DLC सेवा की शुरुआत की थी. जिसके जरिए पेंशनर्स डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा कर सकते थे. इसके लिए थोड़ी सी फीस चुकानी पड़ती है. पोस्टल नेटवर्क में 1.55 लाख ऑफिस हैं, जिसमें से 1.35 लाख ग्रामीण इलाकों में मौजूद है. इसमें कुल 30,000 कर्मचारी काम करते हैं.
ये भी पढ़ेंः वेकेंसीः APSC में इतने पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
उमर है 60 तो टिकट होगा हाफ ! मोदी सरकार हवाई यात्रा में दे रही छूट का Gift
ये भी देखेंः VIDEO: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे , भूपेश कैबिनेट ने लगाया जय श्रीराम का नारा
VIDEO: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को लिखा पत्र
WATCH LIVE TV