इंदौर: तिल्लोर और तिंछाफॉल के बीच नाले में बही कार, 2 लोग थे सवार, गांव वालों ने बचाया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh750996

इंदौर: तिल्लोर और तिंछाफॉल के बीच नाले में बही कार, 2 लोग थे सवार, गांव वालों ने बचाया

खबर के मुताबिक एक कार से दो लोग तिल्लोर गांव की तरफ आ रहे थे. कार में 2 लोग सवार थे. बारिश के चलते सड़क के ऊपर से पानी बह रह था.

इंदौर: तिल्लोर और तिंछाफॉल के बीच नाले में बही कार, 2 लोग थे सवार, गांव वालों ने बचाया

इंदौर: इंदौर से लगे तिल्लोर और तिंछाफॉल के बीच शनिवार को ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां तिंछाफॉल की ओर से आ रही एक कार पानी के बहाव के चलते नाले में बह गई. लेकिन इस दौरान कार पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई. जैसे ही ग्रामीणों ने कार को बहते हुए देखा वे भी पानी वाले हिस्से में पहुंच गए और कार में सवार लोगों की जान बचा ली.

मध्य प्रदेश के इस जिले में रविवार को पिकनिक मनाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

खबर के मुताबिक एक कार से दो लोग तिल्लोर गांव की तरफ आ रहे थे. कार में 2 लोग सवार थे. बारिश के चलते सड़क के ऊपर से पानी बह रह था. कार चालक को नहीं पता था कि आगे नाला भी है. इसके चलते वह काफी देर तक कोशिश करता रहा कि कार बाहर निकल जाए. लेकिन तेज बहाव के चलते कार बह गई. 

Watch Live TV-

Trending news