हैप्पी पिछले महीने से फरार था. लॉकडाउन में चोरी छुपे अपने घर आकर रह रहा था. जहां दबिश देकर क्राइम ब्रांच ने इसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही फरार इनामी को संरक्षण देने के संबंध में आरोपी के भाई लक्की उर्फ राजीव धवन को हिरासत में लिया गया है.
Trending Photos
इंदौर: इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 30 हजार रुपए के इनामी भू-माफिया हैप्पी उर्फ जितेन्द्र धवन को गिरफ्तार कर लिया है. हैप्पी पर थाना बाणगंगा में कालंदी गोल्ड सिटी कालोनी के नाम पर लोगो से ठगी करने का आरोप है.
बताया जा रहा है कि हैप्पी पिछले महीने से फरार था. लॉकडाउन में चोरी छुपे अपने घर आकर रह रहा था. जहां दबिश देकर क्राइम ब्रांच ने इसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही फरार इनामी को संरक्षण देने के संबंध में आरोपी के भाई लक्की उर्फ राजीव धवन को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें-अपने ही गढ़ में लगे पोस्टर से गायब हुए सिंधिया, भाजपा के होर्डिंग्स में नहीं मिली जगह
बता दें कि हैप्पी के खिलाफ 06 अपराधिक मामले दर्ज हैं. कालंदी गोल्ड सिटी कालोनी के प्लाट क्रेताओं से भी हैप्पी ने प्लाट के नाम पर रुपयों की ठगी की थी.
पुलिस ने बताया कि हैप्पी ने भोपाल, दिल्ली, मुंबई, शिर्डी, और नासिक में फरारी काटी थी. पुलिस की टीम ने जब आरोपी के घर दबिश दी तो वह अलमारी में छिपा हुआ मिला.