भाइयों ने ही दिखाई बेरहमी! बहन को पूरे गांव के सामने बांधा, पीटते रहे लाठी-डंडों से
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh933573

भाइयों ने ही दिखाई बेरहमी! बहन को पूरे गांव के सामने बांधा, पीटते रहे लाठी-डंडों से

महिला को पहले लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया. फिर भी आरोपी नहीं माने और उसे पेड़ से लटकाकर भी उसके साथ मारपीट की.  

भाइयों ने ही दिखाई बेरहमी! बहन को पूरे गांव के सामने बांधा, पीटते रहे लाठी-डंडों से

अलीराजपुर/सचिन जोशीः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से महिला की बेरहम पिटाई का Video इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. महिला को उसी के घरवाले लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उसे पेड़ से लटका कर भी पीटा गया. पूरी घटना के बाद अलीराजपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीन महिला के चचेरे भाई हैं और एक उसी का पिता. 

इस वजह से पीटा
पूरा मामला अलीराजपुर जिले के बोरी थाना इलाके के फुटतालाब गांव का है. यहां एक महिला को उसी के चचेरे भाइयों और पिता ने घर से भाग जाने पर इस तरह की क्रूर सजा दी. इस पूरे कृत्य ने प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की पोल खोल कर रख दी. बताया गया है कि महिला को पहले लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया. फिर भी आरोपी नहीं माने और उसे पेड़ से लटकाकर भी उसके साथ मारपीट की.  

यह भी पढ़ेंः- खंडवा पुलिस ने ATM चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, काम ऐसा कि बैंककर्मी भी फंसे, जानिए

वीडियो वायरल होने के बाद लिया एक्शन
पूरी घटना का Video इंटरनेट पर वायरल होने के बाद अलीराजपुर पुलिस एक्शन में आई. उन्होंने एक्शन लेते हुए पिटाई करने वाले महिला के तीन चचेरे भाइयों कारम, दिनेश और उदा को गिरफ्तार किया. महिला ने फिर अपने ही पिता पर भी शिकायत की, जिसके बाद पिता केलसिंह को भी गिरफ्तार किया गया. जी मीडिया वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

यह भी पढ़ेंः- बेरहम पिटाई! घर से भागने की मिली ऐसी सजा, Video देख कांप जाएगी रूह

Trending news