MP Congress Protest in Indore: पूरे घटनाक्रम पर MP कांग्रेस ने CM शिवराज को चेतावनी देते हुए कहा कि अब दिन गिनना शुरू कर दीजिए, हर एक बात का हिसाब लिया जाएगा.
Trending Photos
इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आज कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशासन के खिलाफ मौन प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने धार्मिक आयोजन करवाने की मांग को लेकर ADM को ज्ञापन सौंपा. उससे पहले कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय में घुसने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोककर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं पर पानी बरसाया गया, इस पूरे घटनाक्रम पर MP कांग्रेस ने CM शिवराज को चेतावनी देते हुए कहा कि अब दिन गिनना शुरू कर दीजिए, हर एक बात का हिसाब लिया जाएगा.
विधायक संजय शुक्ला घायल
लाठीचार्ज में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला घायल हो गए, कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया. इंदौर में धार्मिक पर्वों को अनुमति देने की मांग को लेकर कांग्रेस दिन में मौन रैली निकाल रही थी. कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. इस पर MP कांग्रेस की ओर से कहा गया कि कांग्रेस की मौन रैली पर शिवराज सरकार द्वारा लाठीचार्ज करवाना ये बताता है कि शिवराज सरकार कितनी डरपौक और निर्लज्ज है.
यह भी पढ़ेंः-MP वैक्सीनेशन महाभियान Live: दो दिन में 30 लाख का टारगेट; CM शिवराज बोले- कोरोना गया नहीं, कंट्रोल हुआ
'हर एक बात का हिसाब लिया जाएगा'
MP कांग्रेस की ओर से कहा गया कि शिवराज और बीजेपी जनआशीर्वाद रैली पर फूल बरसाते हैं और कांग्रेस की धार्मिक पर्वों को अनुमति देने की मांग को लेकर निकाली गई मौन रैली पर लाठीचार्ज करवाते हैं. शिवराज जी इन लाठियों का हिसाब रखिएगा, हर एक बात का हिसाब लिया जाएगा. शिवराज सरकार का लाठीजचार्ज बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा, शिवराज जी आप दिन गिनना शुरू कर दीजिए.
धार्मिक पर्वों को अनुमति देने की मांग कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर शिवराज द्वारा चलवाई गई लाठी बीजेपी सरकार के ताबूत में आख़िरी कील साबित होगी।
शिवराज जी,
आप दिन गिनना शुरू कर दीजिए। pic.twitter.com/O6kgysPs1W— MP Congress (@INCMP) August 25, 2021
बैरिकेड्स लांघकर घुसने लगे कार्यकर्ता
मौन रैली कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ता अनुशासन तोड़कर नारेबाजी कर रहे थे. कलेक्ट्रेट पुहंचकर उन्होंने ज्ञापन सौंपने की मांग की. पुलिस के मना करते ही कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर या ADM को बाहर भेजने को कहा. कार्यकर्ता बहस करने लगे और उग्र होकर बैरिकेड्स लांघकर अंदर जाना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं की उग्रता देख पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी की बौछारें बरसाना शुरू कर दीं.
यह भी पढ़ेंः- एक्टर मनोज बाजपेयी ने इंदौर कोर्ट में, KRK के खिलाफ दर्ज कराई मानहानि की शिकायत
ADM कौ सौंपा ज्ञापन
धार्मिक त्योहारों के आयोजन व जुलूस अनुमति की मांग को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को समझाया और पुलिस से कहा कि वे एडीएम को ज्ञापन देने आए हैं. एडीएम पवन जैन व राजेश राठौर के बाहर आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन देने के साथ गणेश प्रतिमा भेंट की. कांग्रेस ने कहा कि राजनीतिक रैलियों को परमिशन दी जा रही है तो गोगा नवमी, गणेशोत्सव, जन्माष्टमी आदि त्योहारों पर निकलने वाले चल समारोहों को भी परमिशन दी जाए.
यह भी पढ़ेंः- 8वीं में पढ़ने वाले छात्र ने अंतरिक्ष और ब्रह्मांड पर लिखी किताब, 150 देशों के 30 हजार से अधिक बुक स्टॉल पर मिलेगी
WATCH LIVE TV