अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा लाइमलाइट में रहने वाले अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके (KRK) एख बार फिर चर्चा में हैं.
Trending Photos
अंशुल मुकाती/इंदौर: अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा लाइमलाइट में रहने वाले अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके (KRK) एख बार फिर चर्चा में हैं. इस बार अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने उनके खिलाफ इंदौर जिला कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है. बता दें कि पिछले दिनों केआरके ने मनोज बाजपेयी के खिलाफ ट्विटर पर ट्वीट्स किये थे. जिसके चलते अभिनेता ने उन पर मानहानि केस का फैसला लिया है.
जज के सामने बयान दर्ज
मनोज बाजपेयी ने इंदौर आकर जज के सामने अपना बयान भी दर्ज करा दिया हैं. उनकी ओर से जिला न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश के सामने एक ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज की गई है और इसमें भारतीय दंड विधान की धारा 500 के तहत मानहानि का अपराध दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है.
अभिनेता की छवि हुई धूमिल
अभिनेता के स्थानीय वकील परेश एस.जोशी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने बताया कि केआरके ने 26 जुलाई को बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था. जिससे 52 वर्षीय अभिनेता की इंदौर के प्रशंसकों के बीच छवि धूमिल हुई.
MP: 'ऑपरेशन मुस्कान' के दौरान मिला 8 साल से लापता लड़के का कंकाल, जिसने दफनाया उसे भी पकड़ा
केआरके ने ट्विट कर लिखा
बाजपेयी इस शिकायत के सिलसिले में इंदौर की अदालत के सामने मंगलवार को उपस्थित हुए और अपना बयान दर्ज कराया. जिसके बाद कमाल आर खान ने ट्विट कर लिखा कि -इंदौर में मेरे कितने वकील मित्र हैं? कृपया मुझसे यहां जुड़ें...
How many lawyer friends, I do have in Indore? Connect here pls!
— KRK (@kamaalrkhan) August 25, 2021
अगली सुनवाई चार सितंबर को
अब इस मामले पर अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी. गौरतलब है कि कमाल राशिद खान उर्फ केआरके पहले भी कई फिल्मी हस्तियों के खिलाफ टिप्पणी कर चुके हैं. अब मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज की है.
WATCH LIVE TV