एक जून से MP Unlock! इंदौर को लेकर फैसला आज, ग्वालियर में इन सेवाओं को छूट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh910657

एक जून से MP Unlock! इंदौर को लेकर फैसला आज, ग्वालियर में इन सेवाओं को छूट

मध्य प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में कमी को देखते हुए राज्य के कई जिलों में एक जून से लॉकडाउन खोला जा सकता है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर/ग्वालियरः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम होने लगा. देश में रविवार को 1.65 लाख मरीज सामने आए, वहीं मध्य प्रदेश 1476 नए केस सामने आए. कम होते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए राज्य में 24 मई को पांच जिलों को अनलॉक किया गया. वहीं कुछ जिलों को एक जून से अनलॉक किया जाएगा. तो दमोह जैसे कुछ जिलों में 7 जून से अनलॉक के आसार है.  

इंदौर को भी मिलेगी छूट?
अप्रैल और मई में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे थे, इंदौर की स्थिति सबसे खराब थी. लेकिन अब धीरे-धीरे यहां भी संक्रमण दर कम होने लगी. रविवार को यहां 391 नए मरीज मिले, वहीं 1012 मरीज स्वस्थ भी हुए. शहर में इस वक्त एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3655 है. 

पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस इस वक्त भी इंदौर में ही है. एक जून से अनलॉक को लेकर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम आज बैठक करेगी. पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए आंशिक छूट में भी ज्यादा ढील के आसार नहीं है. उम्मीद लगाई जा रही है कि तकरीबन हर सेक्टर को राहत मिलेगी. उद्योग और व्यापार क्षेत्र को खास तौर पर खोला जा सकता है. 

यह भी पढ़ेंः- भारत की लंका: कोरोना तो दूर यहां 50 सालों में किसी को कोई बीमारी नहीं हुई, ग्रामीणों ने बताई इसकी वजह

ग्वालियर में अनलॉक के बाद रहेंगी ये पाबंदियां
ग्वालियर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ने फैसला लेते हुए बताया कि यहां दो पालियों में बाजार खोला जाएगा. इस दौरान सुबह 6 बजे से 11 बजे तक निश्चित दुकानें खुलेंगी, वहीं 11 से शाम पांच बजे तक अन्य निर्धारित दुकानों को खोला जाएगा. अनलॉक गाइडलाइन को लेकर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे हैं. प्रदेश सरकार से मंजूरी के बाद ही जिले को अनलॉक किया जाएगा. 

इस तरह खुलेंगी दुकानें

  • सुबह 6 से 11 बजे तक दुध, राशन, अंडा व ब्रेड की दुकानें खुलेंगी.
  • 11 बजे से शाम पांच बजे तक मार्केट की अन्य दुकानें खुलेंगी. 
  • शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक और मंगलवार को बाजार बंद रहेगा. 

ये सेवाएं रहेंगी चालू

  • रेस्टोरेंट और होटल द्वारा होम डिलीवरी चालू रहेगी

ये सेवाएं रहेंगी बंद

  • स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, जिम बंद रहेंगे
  • अंतरराज्यीय बस सेवा भी बंद रहेगी

यह भी पढ़ेंः- दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, 2 लाख का था इनाम

यह भी पढ़ेंः- कोरोना इलाज के नाम पर प्राइवेट हॉस्पिटल नहीं कर सकेंगे मनमानी, शिवराज सरकार ने तय किए रेट

WATCH LIVE TV

Trending news