पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी द्वारा की गईं टिप्पणियों पर मंत्री बोले कि राहुल एक विवेक शून्य नेता हैं.
Trending Photos
महेंद्र दुबे/दमोह: 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली थी. केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने पर कैबिनेट मंत्री भी आक्रामक रूप में नजर आने लगे हैं. पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दमोह आए हुए हैं. यहां वो दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी, MP के पूर्व CM कमलनाथ व बंगाल की CM ममता बनर्जी पर जमकर भड़के.
'केजरीवाल ने किया राष्ट्रध्वज का अपमान'
कोरोना महामारी के इस दौर में राजनीति भी चारों तरफ से जारी है, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भी इसी बात का उदाहरण पेश किया. अरविंद केजरीवाल द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिरंगा उलटा कर के लगाया गया था. गलत तरीके से ध्वज लगाने का आरोप लगाते हुए रविवार को दमोह आने से दो दिन पहले उन्होंने CM केजरीवाल व उप राज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने राष्ट्रध्वज का अपमान किया. इस बारे में उन्होंने CM से जवाब भी मांगा है.
यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके में बनी पक्की सड़क, ग्रामीण बोले-'किसी सपने से कम नहीं रोड देखना'
'ममता बनर्जी की हरकत लोकतंत्र का काला दिन'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों एक मीटिंग आयोजित की थी, जिसमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी शामिल होना था. लेकिन CM मीटिंग में आधा घंटा देरी से पहुंचीं और अपने सुझाव की फाइल देकर चली गईं. पर्यटन मंत्री ने बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस हरकत को लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया.
राहुल गांधी को बताया विवेक शून्य नेता
पटेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी हमला बोला. पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी द्वारा की गईं टिप्पणियों पर मंत्री बोले कि राहुल एक विवेक शून्य नेता हैं. वहीं कमलनाथ ने कुछ दिनों पहले कहा था कि दुनिया में भारत की बदनामी हो रही है. इस पर मंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम की बातें बेबुनियाद हैं, वो देश पर लांछन लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़: 12वीं की परीक्षाएं 1 जून से, कोरोना पॉजिटिव छात्र के परिजन केंद्र से ले सकेंगे प्रश्न पत्र
पर्यटन खुलेगा या नहीं?
दमोह में मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा, देश में पर्यटन कब तक खुलेगा? इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि दिल्ली में लॉकडाउन खुलने के बाद ही तय होगा कि पर्यटन खुलेगा या नहीं. अलग-अलग राज्यों के पर्यटन क्षेत्रों का संचालन दिल्ली से ही होता है. लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी दिल्ली को लेकर जो भी फैसला लेगी, उसके बाद ही बाकी राज्यों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. इस बात का निर्णय लेने के लिए पर्यटन मंत्रालय, सभी राज्य की सरकारों से चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लेगी.
यह भी पढ़ेंः- 133 धारदार और बटनदार छूरियों के आगे फेल है रामपुरी चाकू, रायपुर पुलिस ने लिया कब्जे में
WATCH LIVE TV