छत्तीसगढ़: 12वीं की परीक्षाएं 1 जून से, कोरोना पॉजिटिव छात्र के परिजन केंद्र से ले सकेंगे प्रश्न पत्र
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh910158

छत्तीसगढ़: 12वीं की परीक्षाएं 1 जून से, कोरोना पॉजिटिव छात्र के परिजन केंद्र से ले सकेंगे प्रश्न पत्र

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से छात्रो को रियायत दी गई है. छात्र अपने अभिभावक या किसी भी परिजन को भेजकर प्रश्न पत्र प्राप्त करवा सकेंगे और उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र पर जमा भी करवा सकेंगे. छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका 10 जून तक जमा कर सकेंगे. 

छत्तीसगढ़: 12वीं की परीक्षाएं 1 जून से, कोरोना पॉजिटिव छात्र के परिजन केंद्र से ले सकेंगे प्रश्न पत्र

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की तरफ से 12वीं की बोर्ड/प्रोफेशनल/डीपेड परीक्षाएं 1 जून से 5 जून के बीच आयोजित की जाएंगी. छात्र परीक्षा घर बैठकर दे सकेंगे. 12वीं के छात्रों को प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से दिया जाएगा. वहीं, जो छात्र कोरोना संक्रमित होंगे या फिर जो बीमार होंगे, वे अपने किसी भी परिजन को भेजकर प्रश्नपत्र प्राप्त कर सकेंगे. इस बात की जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ के सचिव विजय गोयल ने दी.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से छात्रो को रियायत दी गई है. छात्र अपने अभिभावक या किसी भी परिजन को भेजकर प्रश्न पत्र प्राप्त करवा सकेंगे और उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र पर जमा भी करवा सकेंगे. छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका 10 जून तक जमा कर सकेंगे. इसके बाद किसी भी छात्र की उत्तर पुस्तिका बोर्ड द्वारा जमा नहीं की जाएगी. 

वहीं, बोर्ड की तरफ से एक अन्य नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यदि कोई छात्र निर्धारित समय के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा करने में असमर्थ है, तो उसे परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा. उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करते समय छात्रों को अपनी उपस्थिति भी दर्ज करनी होगी. इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है, “CGBSE डाक या कूरियर के माध्यम से भेजी गई उत्तर पुस्तिकाओं को स्वीकार नहीं करेगा. छात्रों को फिजिकल रूप से अपनी उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर जमा करनी होंगी.

आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा इस बार 10वीं के छात्रो की परीक्षाएं नहीं आयोजित की गईं थीं. 10वीं के छात्रों को इस बार आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया गया है. यही कारण है कि इस बार कोई छात्र फेल नहीं हुआ है. साथ ही बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की भी घोषणा नहीं की गई है.

WATCH LIVE TV

Trending news