राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल का अभिषेक किया और पूजा-अर्चना की. वह करीब 15 मिनट महाकाल परिसर में रुके. इस दौरान सिंधिया ने उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं को देखा, गंदगी देख नाराज नजर आए.
Trending Photos
उज्जैन: उज्जैन में भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में जाने से पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल का अभिषेक किया और पूजा-अर्चना की. वह करीब 15 मिनट महाकाल परिसर में रुके. इस दौरान सिंधिया ने उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं को देखा, गंदगी देख नाराज नजर आए. सिंधिया ने कहा कि महाकाल मंदिर के साथ मेरी पुश्तैनी भावना जुड़ी हुई है. मेरे पूर्वजों ने मंदिर के भीतर जो चांदी लगाई है उसकी साफ-सफाई होना चाहिए.
भोपाल एयरपोर्ट कस्टमर सेटिस्फेक्शन रैंकिंग में 5वें से 18वें पायदान पर फिसला, जानें कौन है No. 1
उन्होंने कहा कि काले पत्थरों को भी निखारा जाना चाहिए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह महाकाल मंदिर को जल्द ही भव्य रूप धारण करवाना चाहते हैं. इसके लिए योजना भी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा, ''महाकाल मंदिर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मैंने केंद्र से 75 करोड़ की राशि मांगी थी, जो स्वीकृत हो गई है. मैं इसके लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं.''
आज बाबा महाकाल के दर्शन व पूजन कर देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करने व # पाने का सौभाग्य मिला। pic.twitter.com/WeF4wfdvvD
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 12, 2021
तलाक के अनोखे मामले: पत्नी को इसलिए होना है अलग क्योंकि उसे पति में दिखता है भूत...
पिता की प्रतिमा विस्थापन को लेकर इंदौर में जायजा लिया
इसके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर पहुंचे और अपने पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की बंगाली चौराहा स्थित प्रतिमा को गोयल नगर जैन मंदिर के सामने शिफ्ट करना है या नहीं, इसका जायजा लिया. उन्होंने नए स्थान काे देखने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिता की प्रतिमा विस्थापन से बंगाली चौराहे पर नवनिर्माण ओवरब्रिज पर आमजन को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. इसे लेकर उन्होंने इंदौर कलेक्टर, कमिश्नर एवं अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की. सिंधिया यहां से सीधे भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हाेने उज्जैन रवाना हाे गए.
आज इंदौर में बंगाली चौराहे स्थित परम श्रद्धेय श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की निर्माणाधीन प्रतिमा के उचित स्थानांतरण तथा ब्रिज के निकट यातायात की कोई तक़लीफ़ न हों उस बिंदु पर अधिकारियों से चर्चा हुई। pic.twitter.com/KJaqwOyhc1
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 12, 2021
महिला ने 2 बेटों को जहर पीलाकर खुद भी पिया, अस्पताल पहुंचने से पहले मां की मौत, बच्चे गंभीर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत में भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि हम सभी प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने आए हैं. हम जनता से और विधायकों से जुड़ाव रखें, इसलिए हमारे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया है. हम सबको प्रेरणा मिलेगी और हम सब इसका लाभ ले सकेंगे. मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हो रहा है. उसके ठीक पहले भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग काफी अहम माना जा रहा है. यह प्रशिक्षण वर्ग 12 और 13 फरवरी को उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है.
हत्या के आरोपी ने सेंट्रल जेल से अपलोड किया अश्लील Video, सवालों के घेरे में जेल प्रशासन
उज्जैन में रात नहीं गुजारेंगे सिंधिया और शिवराज, जानें कारण
हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन में रात्रि विश्राम नहीं करेंगे, बल्कि इंदौर में रुकेंगे. ऐसी मान्यता है कि उज्जैन में कोई राजा या मुखिया रात नहीं गुजारता, क्योंकि यहां के एक ही राजा और एक ही मुखिया हैं, बाबा महाकाल. यदि कोई राजा या मुखिया उज्जैन में रात्रि विश्राम करता है तो सत्ता चली जाती है. चूंकि सिंधिया राजवंश से हैं और शिवराज प्रदेश के मुखिया, इसलिए दोनों भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल तो होंगे, लेकिन उज्जैन में रात्रि विश्राम न कर, इंदौर स्थित निजी होटलों में रुकेंगे.
WATCH LIVE TV