महिला ने 2 बेटों को जहर पीलाकर खुद भी पिया, अस्पताल पहुंचने से पहले मां की मौत, बच्चे गंभीर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh847021

महिला ने 2 बेटों को जहर पीलाकर खुद भी पिया, अस्पताल पहुंचने से पहले मां की मौत, बच्चे गंभीर

खरगोन जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी तेजराम निरगुडे ने बताया कि जहर के प्रभाव में मृतक महिला का पति अमर सिंह भी आ गया था, जिसका जिला अस्पताल में ही इलाज करवाया गया.

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर पी लिया.

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर पी लिया. बच्चों को गंभीर हालत में गुरुवार देर इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि मां ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया. यह घटना खरगोन के भगवानपुरा तहसील के पिपल्यापावडी की है. मृतक महिला गयाबाई की उम्र 28 वर्ष थी, 5 वर्षीय गणेश और 1 साल के आशीष की हालत गंभीर बनी हुई है. यह जानकारी नहीं लग पाई है कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया.

सो रही महिला का बाघ ने किया शिकार: खा गया पेट और पैर, ग्रामीणों में दहशत

खरगोन जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी तेजराम निरगुडे ने बताया कि जहर के प्रभाव में मृतक महिला का पति अमर सिंह भी आ गया था, जिसका जिला अस्पताल में ही इलाज करवाया गया. निरगुडे के मुताबिक घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे की है. अमर सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह, उसके पिता भुवन और परिवार के अन्य सदस्य खेत पर काम कर रहे थे. बेटी और दो बेटों के साथ उसकी पत्नी घर पर थी. घर पर कपास में छिड़कने वाली मोनो कोटो दवा रखी हुई थी. पत्नी ने अपने दोनों बेटों को खिलाने के बाद खुद भी यह दवाई खा ली.

पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से भागी महिला कैदी, अब तक गिरफ्तारी नहीं

अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी तारा ने जब मां और अपने भाइयों की हालत बिगड़ते देखा तो दौड़ती हुई खेत पहुंची और घटना की जानकारी परिवार वालों को दी. अमर और अन्य परिजन खेत से भागकर घर पहुंचे. पत्नी बेहोश पड़ी थी।, दोनों बच्चे भी एक तरफ पड़े हुए थे. तीनों को पड़ोसियों की मदद से अमर तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. यहां डाॅक्टरों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों बच्चों की हालत गंभीर देख इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया. 

WATCH LIVE TV

Trending news