अगर आपको भी सफल होना है और करोड़पति बनने का सपना देखा है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. पढ़िए...
Trending Photos
नई दिल्ली: आपके दिमाग में भी ये सवाल आता होगा कि आखिर कैसे सफल और करोड़पति (how to become crorepati) बनें?, अपने सपनों को कैसे पूरा करें?, तो ये खबर आपके काम आ सकती है, क्योंकि हर आदमी करोड़पति बनने का सपना देखकर उसे सच साबित कर सकता है. इसके लिए कड़ी मेहनत, स्मार्ट वर्क और थोड़े से भाग्य की भी आवश्यकता होती है. और हां इसमें धैर्य भी अपनी भूमिका निभाता है. अमीर बनना कुछ लोगों के लिए लगभग असंभव लग सकता है, लेकिन अमीर या करोड़पति बनना कोई असंभव काम नहीं है. बस आपको अपने पैसे को स्मार्ट तरीके से और सही समय पर निवेश करना होगा. इसके अलावा फिजूल खर्चों में कटौती आपके धन के लिए चमत्कार कर सकती है.
क्या कहते हैं सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर(Certified Financial Planner) बताते हैं कि 'कभी-कभी समय पर रिटर्न नहीं मिलने पर लोग अपने धैर्य को खो देते हैं. हालांकि, किसी को यह समझना चाहिए कि निवेश से रिटर्न के लिए धैर्य और विश्वास की आवश्यकता होती है. अगर आप स्मार्ट और हार्ड वर्क करते हैं तो अमीर बनना ज्यादा आसान हो सकता है.'
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है केन-बेतवा इंटरलिंक प्रोजेक्ट, यूपी-एमपी में इसे लेकर क्या है विवाद?
यहां जानिए कैसे बनें करोड़पति
1. अपने पैसे को सही तरीके से निवेश करें
करोड़पति बनने की प्रक्रिया में सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम यै है कि आप अपने पैसे का सही जगह और सही तरीके से निवेश करें. कहीं भी निवेश के लिए सही समय पर स्मार्ट निर्णय लेने की आवश्यकता होती है. व्यक्ति को पता होना चाहिए कि उसके वित्तीय लक्ष्यों के लिए क्या सही है. विशेषज्ञों बताते हैं कि जो चीज आपके दोस्त के लिए सही है जरूरी नहीं कि वो आपके लिए निवेश करने का सही विकल्प हो. इसलिए आपको निवेश करने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए.
2. मेडिकल इंश्योरेंस जरूरी
मानव जीवन जोखिम के अधीन है. कोई भी व्यक्ति मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य समस्या का शिकार हो सकता है और इससे आपके करोड़पति बनने की संभावना कम हो जाती है. ऐसे में सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर्स मानते हैं कि किसी के पास मेडिकल इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और अन्य जरूरी कवर जैसे सही इंश्योरेंस कवर होने चाहिए'.
3. एक बजट बनाएं
हर एक फील्ड में बजट तेजी से प्रगति करने का एक स्मार्ट तरीका है. बजट आपको योजनाओं के अनुसार स्मार्ट चलने के लिए सुनिश्चित करता है. अगर आप लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं तो खर्च करने के लिए एक उचित मासिक बजट होना चाहिए, क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि कोई फिजूल खर्च न हो. एक बजट अधिक वस्तुओं को बचाने के लिए एक नक्शे के रूप में कार्य करता है.
4. अनावश्यक लग्जरी सामान खरीदना बंद करें
आज के समय में मंहगे स्मार्टफोन, लग्जरी घड़ियां, महंगा सामान खरीदना मध्यम वर्ग के व्यक्तियों की आदत है. ये खर्च आपकी जेब में छेद कर सकता हैं और आपको करोड़पति बनने से रोक सकता हैं. इसलिए सलाह दी जाती है कि आप एक बजट के अनुकूल उपकरणों की तलाश करें, जो भविष्य के लिए कुछ पैसे बचाने में आपकी मदद कर सकता है.
5. अलग-अलग क्षेत्र में करना चाहिए इनवेस्ट
इस बात के लगभग हर अमीर आदमी सहमत होगा कि आपको अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश करना चाहिए. विविधीकरण समान रूप से सही निवेश का एक महत्वपूर्ण पहलू है. यह आपको कई विकल्पों जैसे कि रियल एस्टेट, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, सोना और चांदी जैसी वस्तु, सरकारी योजनाएं, बॉन्ड, डिबेंचर इत्यादि के लिए एक्सपोज़र देता है. इस तरह, यदि एक निवेश विकल्प विफल हो जाता है, तो कम से कम अन्य विकल्प अच्छा लाभ देंगे.
ये भी पढ़ें: शराब पीने के बाद युवक का मूड हुआ इतना खराब, लगा दी अपनी ही बाइक में आग
इन लोगों ने पेश किया उदाहरण
दरअसल, बहुत लोगों को लगता है कि करोड़पति बनते नहीं हैं वो पैदा होते हैं, लेकिन ये सच नहीं है. देश-दुनिया में ऐसे बहुत उदाहरण हैं, जो कम पैसे या पैसे ना होने के बावजूद भी करोड़पति बने. गुमनाम जिंदगी से सबकी नजरों में आने वाली शख्सियतों की इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज को खड़ा करने वाले धीरूभाई अंबानी, 'मशाला किंग' धर्मपाल गुलाटी से लेकर गूगल से सीईओ सुंदर पिचाई का नाम शामिल है. इसके अलावा ऐसे और भी कई नाम हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत की दम पर एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया. ये लोग कैसे बड़े बने, अगर आप भी उन बातों को अमल में लाएंगे तो आप भी अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं.
करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट नहीं होता
आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि बिना पैसे करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट नहीं होता. सभी करोड़पति बने लोगों में समर्पण, अनुशासन और ना भटकने वाली आदतें समान होती हैं. ये सभी आदतें अपनाकर आप भी अमीर बन सकते हैं.
धीरूभाई अंबानी से क्या सीखना चाहिए ?
जिंदगी में पैसों पर ध्यान देने की बजाय अपने लक्ष्य पर ध्यान दें. आपको अगर पता है कि आप क्या करना चाहते हैं तो अनुशासन के साथ उस काम में जुट जाएं. इसका सटीक उदाहरण देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखने वाले धीरूभाई अंबानी हैं. उन्होंने केवल 10वीं तक पढ़ाई की थी. 17 साल की उम्र में पैसे कमाने के लिए वो 1949 में अपने भाई रमणिकलाल के पास यमन चले गए. यहां उन्हें 'ए. बेस्सी एंड कंपनी के एक पेट्रोल पंप पर 300 रुपये प्रति माह सैलरी की नौकरी मिल गई. अनुशासन और लक्ष्य पर फोकस करते हुए वे अपनी मेहनत के दम पर देखते ही देखते करोड़ों के मालिक बन गए.
महेंद्र सिंह धोनी से सीखें ये चीज ?
गोल पर फोकस रहने के लिए आपको अपनी पसंद के हिसाब से काम करना चाहिए. अगर आप सिर्फ इसलिए खुद का कारोबार कर रहे हैं क्योंकि आपको ऑर्डर लेना पसंद नहीं है या दूसरी जगह अच्छे पैसे नहीं मिल रहे हैं तो आपके कामयाब होने के चांस बहुत कम हो जाते हैं. इसलिए ऐसा काम करें जो आपका जुनून हो. इसका उदाहरण भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. एक सामान्य परिवार से आने वाले धोनी के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने पैसों पर ध्यान देने की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस दिया. उन्हें रेलवे में टीटी की नौकरी मिल गई थी, लेकिन क्रिकेट खेलना उन्हें पसंद था. इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ी और क्रिकेट में मेहनत के साथ आगे बढ़ते गए. नतीजन उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया, जिसका कभी सपना देखा था.
मसाला किंग धर्मपाल गुलाटी से सीखें सफलता का मंत्र
सफलता का नियम है कि बिना रिस्क के कोई बड़ा नहीं बनता. ज्यादातर लोग कुछ भी करने से पहले विफलता के डर से रिस्क लेने से परहेज करते हैं. ऐसे में वे सिर्फ सोचते रह जाते हैं और आगे नहीं बढ़ पाते हैं. अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो लाइफ में सोच समझकर रिस्क लेना सीखें. इसका उदाहरण एमडीएच के मालिक 'महाशय' धर्मपाल गुलाटी हैं, जिन्होंने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके परिश्रम की मिसाल हमेशा दी जाएगी. तांगे से अपना सफर शुरू करने वाले धर्मपाल गुलाटी ने हजार करोड़ की संपत्ति खड़ी की. इसके बीच उन्हें कई विफलताओं से होकर गुजरना पड़ा फिर भी वो पीछे नहीं हटे. सबसे पहले 1960 में दिल्ली के कीर्ति नगर में मसाले की फैक्ट्री लगाई और इस तरह लंबे संघर्ष के बाद दिल्ली में एक मुकाम पा लिया. फिर तो पूरे देश में एमडीएच मसालों की धूम मचने लगी और घर-घर में उनके मसालों का इस्तेमाल होने लगा. महज 1500 रूपये में कारोबार शुरू करने वाले धर्मपाल गुलाटी ने एमडीएच को मसालों के दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी बना दिया. आज उनकी कंपनी सालाना 1500 करोड़ रूपयों का व्यापार करती है. उन्होंने केवल 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी, लेकिन अपने कठिन मेहनत से उन्होंने सौ से ज्यादा देशों में अपना व्यापार को पहुंचाया.
सचिन की कहानी बताती है सफलता का राज
कुछ बड़ा करने के लिए बड़े सपने देखें और तय करें कि अपने जीवन से आपको किन चीजों को हटाना है और आने वाले सालों में आप खुद को कहां देखना चाहते हैं और काम में जुट जाएं. इसके लिए आपको खुद से कंपटीशन करना होगा. इसका उदाहरण क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से बेहतर कोई नहीं हो सकता है, क्योंकि मुंबई की गुमनाम गलियों से निकल कर दुनिया के सबसे बेहतरीन और खतरनाक पिचों पर बेहिचक खेलना और रन बटोरना कोई मजाक तो था नहीं. इसके लिए सचिन के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने खुद से कंपटीशन किया और बड़ा सपना देखा, जिसे बाद में उन्होंने साकार भी किया, क्योंकि कहते हैं कि सचिन जैसे खिलाड़ी सदियों में पैदा होते हैं. उनका कंपटीशन पूरी दुनिया के खिलाड़ियों के बजाय हमेशा खुद से रहा.
गूगल के CEO सुंदर पिचाई से सीखें ये चीज
लाइफ में कुछ करना है तो फ्यूचर पर फोकस करना बेहद जरूरी माना जाता है. कुछ लोग अपने रुटीन से खुश रहते हैं नतीजन वे जहां हैं वहीं रह जाते हैं. इसलिए आज की कामयाबी के बारे में सोचने की बजाय ये देखें की आने वाले समय में आप अपनी जिंदगी कैसी चाहते हैं. ऐसा करके दिखाया सुंदर पिचाई ने. उन्हें आज पूरी दुनिया गूगल सीईओ के रूप में जानती है. तमिलनाड़ु की राजधानी चेन्नई में जन्मे सुंदर पिचाई ने लाइफ में कुछ बड़ा करने का सोचा और अपने सपने को साकार भी किया. सामान्य परिवार से आने वाले सुंदर पिचाई ने फ्यूचर प्लान कर पहले आईआईटी खड़गपुर में बीटेक की डिग्री ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं और मेरा परिवार जमीन पर सोता था, लेकिन आज कड़ी मेहनत के दम पर वो गूगल के सीईओ बने.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में लव जिहाद कानून आज से लागू, यहां जानिए प्रावधान
ये भी पढ़ें: देश का इंतजार खत्म, PM मोदी की घोषणा- 16 जनवरी से शुरू होगी कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव
WATCH LIVE TV