सबसे पहले करीब 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. यह बिल्कुल मुफ्त होगा. इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के और इससे कम उम्र के उन लोगों को टीके लगेंगे जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर देशवासियों का इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण की तैयारियों को लेकर शनिवार को एक उच्च.स्तरीय बैठक की. इस बैठक में लोहिड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहु जैसे त्योहारों को देखते हुए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू करने का फैसला किया गया. ये सभी त्योहार 15 जनवरी तक समाप्त हो जाएंगे.
सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 11 जनवरी को PM मोदी की बैठक
पीएम की इस बैठक में कैबिनेट सेक्रटरी, पीएम के प्रिंसिपल सेक्रटरी, हेल्थ सेक्रटरी और दूसरे बड़े अधिकारी शामिल हुए. आपको बता दें कि भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका-सीरम की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बॉयोटेक-आईसीएमआर-एनआईवी की कोवैक्सीन (Covaxin) को को सरकार लिमिटेड इमरजेंसी यूज की इजाजत दे चुकी है. पीएम मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर अहम बैठक करने वाले हैं.
टीका सबसे पहले 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा
सबसे पहले करीब 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. यह बिल्कुल मुफ्त होगा. इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के और इससे कम उम्र के उन लोगों को टीके लगेंगे जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. देश में ऐसे लोगों की तादाद करीब 27 करोड़ है.
शिवराज से मिले शेखावत: खत्म होगा UP-MP का पानी विवाद? दूर होगी केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट की बाधा
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए CO-WIN एप पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
बैठक में प्रधानमंत्री ने बैठक में CO-WIN वैक्सीन डिलिवरी मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में भी जानकारी ली. यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिससे कोरोना टीकाकरण की रियल टाइम मॉनिटरिंग, वैक्सीन के स्टॉक्स से जुड़ीं सूचनाएं, उन्हें स्टोर करने के तापमान और जिन लोगों को वैक्सीन लगनी है उन्हें ट्रैक करने जैसे काम होंगे. अब तक 79 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए CO-WIN एप पर रजिस्ट्रेशन कराया है.
कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, वोडर आईडी कार्ड, डाइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी सर्विस आइडेंटिटी कार्ड (फोटो के साथ), पासपोर्ट, आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, फोटो के साथ पेंशन डॉक्यूमेंट, पोस्ट ऑफिस/बैंक द्वारा जारी पासबुक फोटो के साथ और श्रम मंत्रालय की योजना वाले हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड जरूरी होंगे.
कोरोना से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ के मंत्री का अनोखा फार्मूला, बोले-''चींटी की चटनी खाइये, रामबाण है"
इसके साथ ही एक टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1075 भी जारी किया गया है. कोविन एप के जरिए ही उन लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा जिन्हें टीका लगना है और रियल टाइम में ऐसे लोगों की ट्रैकिंग हो सकेगी. कोरोना टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए देश में अब तक 2 बार देशव्यापी ड्राय रन (मॉकड्रील) किए जा चुके हैं. कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राय रन के दौरान अलग.अलग राज्यों में जो परेशानियां सामने आईं, उन्हें ठीक किया जा रहा है.
WATCH LIVE TV