शिवराज ने कहा कि पीए ''चाय से गर्म केतली'' वाली कहावत की तर्ज पर आम जनता और कार्यकर्ताओं के बीच आपकी छवि बिगाड़ते हैं. इनके लिए भी एक प्रशिक्षण वर्ग चलाया जाएगा. इसलिए सभी विधायक जब अपने पीए की नियुक्ति करें तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह ईमानदार छवि वाला व्यक्ति हो.
Trending Photos
उज्जैन: उज्जैन में चल रहे भाजपा प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन के आखिरी सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों को सीख दी कि वे काजल की कोठरी में रहते हुए दागों से किस तरह बचें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायकों को अपने निजी सहायकों यानी PA (Personal Assistant) से सर्वाधिक बचकर रहने की सलाह दी. इस पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग जोर से ठहाका मारकर हंसने लगे. शिवराज ने कहा कि अपने पीए डेंजरस प्राणी होते हैं, इनसे सबसे अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.
`प्रेमी से ही शादी करनी है`, `नया घर बनाना है` विघ्नहर्ता को मिल रही हैं ऐसी-ऐसी प्रार्थनाएं...
पीए से बचकर रहें, बिचौलियों के चंगुल में न फंसे: शिवराज
उन्होंने कहा कि पीए ''चाय से गर्म केतली'' वाली कहावत की तर्ज पर आम जनता और कार्यकर्ताओं के बीच आपकी छवि बिगाड़ते हैं. इनके लिए भी एक प्रशिक्षण वर्ग चलाया जाएगा. इसलिए सभी विधायक जब अपने पीए की नियुक्ति करें तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह ईमानदार छवि वाला व्यक्ति हो. शिवराज चौहान ने विधायकों को सतर्क करते हुए कहा कि आपके ईर्द-गिर्द जो बिचौलिए घूमते हैं, इनके आभा मंडल में फंसने की जरूरत नहीं है.
चंबल का डाकू म्यूजियम: देख सकेंगे फूलन देवी और मोहर सिंह की बंदूकें, वीर पुलिस वालों की कहानी
सरकार के काम काज को जतना के बीच लेकर जाएं: शिवराज
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिचौलिए आपकी पद-प्रतिष्ठा के कारण आते हैं और जो इनके चंगुल में फंस जाता है, चुनाव हार जाता है. शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों से कहा कि हमारी सरकार ने बीते महीनों में जो काम किए हैं, इन्हें आम जनता के पास आप लेकर जाएं. हमने लव जिहाद रोकने के लिए ठोस कानून बनाए हैं. अब हम ऐसा कानून लेकर आ रहे हैं, जिससे लोगों के घर से पत्थर निकाले जाएंगे. पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाएंगे.
IAF New Jobs 2021: 255 पदों पर निकली भर्ती, 13 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
परिवार को समय दें, बजट सत्र के बाद घूमने जाएं: शिवराज
साथ ही विधायकों को टाइम मैनेजमेंट का पाठ भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिखाया. उन्होंने कहा कि सबके फोन कॉल रिसीव करें, मगर इसका समय निश्चित कर लें. कब किससे मिलना है, यह भी तय करें. समय प्रबंधन सीखें. अपनी सेहत का ध्यान रखें. सीएम शिवराज चौहान ने घोषणा की कि आगामी बजट सत्र के बाद सभी विधायक अपने स्वजनों के साथ चार दिन की छुट्टी मनाने जाएंगे.
अजब-गजब! चलाते हैं पान की दुकान, पोटली में छुपा रखा है दुनियाभर के 40 तरह का खजाना
भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में शिवराज ने विधायकों को पढ़ाए ये 10 बड़े पाठ
1. पद के कारण ही बिचौलिए, दलाल पास आते हैं. अपना आर्थिक उद्देश्य पूरा करते हैं. इनके चंगुल में फंसने से बचें.
2. चाय से ज्यादा केतली गर्म वाली कहावत पीए के लिए सटीक है. इनसे सावधान रहें, जनता के बीच छवि बिगाड़ते हैं.
3. क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का फोल्डर अफसर उपलब्ध कराएंगे. इन कामों का प्रचार आप खुद जनता के बीच करें.
4. अपने परिवार को समय दें. बजट सत्र के बाद सभी विधायक चार दिन के लिए परिवार के साथ कहीं घूमने जरूर जाएं.
5. कार्यकर्ताओं से समन्वय रखें. उनकी बात सुनें. उन्हें प्राथमिकता दें. कॉल सबका रिसीव करें, टाइम मैनेजमेंट भी सीखें.
6. आगामी बजट सत्र में आक्रामक रहें. विषयों का अध्ययन करें. तभी अफसर आपकी बात सुनेंगे.
7. क्षेत्र में आपका दफ्तर, आचार, व्यवहार और छवि से जनता धारणा बनाती है. इसका ध्यान रखें.
8. विधायकों ने विनम्रता छोड़ी तो मुश्किल होगी. पिछले चुनाव में ऐसे ही 13 मंत्री चुनाव हार गए थे.
9. जिस क्षेत्र में आप हैं, उसका गहन अध्ययन करें. वहां के मुद्दों की जानकारी रखें और समाधान करें.
10. राष्ट्रीय मुद्दों पर सजग रहें और सोचें कि उनके पीछे कौन हैं?
WATCH LIVE TV