Bastar Voting Highlights: बस्तर में 67 प्रतिशत पड़े वोट, अब 4 जून को आएगा रिजल्ट; पढ़ें कैसा रहा पोलिंग वाला दिन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2210704

Bastar Voting Highlights: बस्तर में 67 प्रतिशत पड़े वोट, अब 4 जून को आएगा रिजल्ट; पढ़ें कैसा रहा पोलिंग वाला दिन

Bastar Voting Highlightsलोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हो गई है. क्षेत्र में नक्सल प्रभाव हने के बाद भी 67 प्रतिशत पड़े वोट, अब 4 जून को रिजल्ट आएगा. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको वोटिंग के साथ-साथ इन इलाकों से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर दी. लगातार अपडेट लिए पढ़ते रहें zeempcg.com

 

Bastar Voting Highlights: बस्तर में 67 प्रतिशत पड़े वोट, अब 4 जून को आएगा रिजल्ट; पढ़ें कैसा रहा पोलिंग वाला दिन
LIVE Blog

Lok Sabha Election Voting Live Update:19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. छत्तीसगढ़ की सबसे संवेदनशील लोकसभा सीट बस्तर के लिए पहले फेज में वोटिंग हुई. नक्सल प्रभावित एरिया में मतदान 67.56 फीसदी हुआ. इसे संवेदनशीलता के आधार पर मतदान केंद्रों को 3 कैटेगरी में रखा गया था. बस्तर में वोटिंग वाले दिन का लाइव ब्लॉग यहां पढ़ें.

 

 

19 April 2024
22:38 PM

बीजापुर न्यूज: मृत जवान के परिजनों और घायल के लिए अनुग्रह राशि घोषित
निर्वाचन ड्यूटी के दौरान नक्सली वारदात में शहीद जवान के परिजनों को 30 लाख रुपए और घायल जवान को 15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

17:47 PM

Polling In Bastar: 63.41 फीसदी हुआ मतदान
बस्तर सीट पर 5 बजे तक 63.41 फीसदी मतदान

17:40 PM

नारायणपुर न्यूज: मतदान दलों की वापसी
पहले चरण में बस्तर लोकसभा चुनाव का मतदान आज नारायणपुर जिले के 127 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होने के बाद मतदान दलों की सुरक्षित वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां हेलीकॉप्टर से अतिसवेदंशील मतदान केन्द्रों से लाया जा रहा है.

17:33 PM

दंतेवाड़ा न्यूज: मतदान दलों की वापसी शुरू
- मतदान के बाद मतदान दलों की वापसी का सिलसिला शुरू
- संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों से मतदानकर्मी EVM मशीन लेकर लौटने लगे हैं
- इंद्रावती नदी पार के पहुरनार, चेरपाल जैसे अंदरूनी इलाकों से मतदान के बाद वापस लौटने लगे हैं
- अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र पोटाली , नीलावाया से भी मतदान दल चॉपर से सुरक्षित जिला मुख्यालय पहुंच चुकी है
- चौपर से रवाना किया गया था तीनों मतदान दलों को

16:01 PM

बस्तर में 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान
बस्तर - 70.56 प्रतिशत
बीजापुर - 35.06 प्रतिशत
चित्रकोट - 62.08 प्रतिशत
दंतेवाड़ा - 56.34 प्रतिशत
जगदलपुर - 61.56 प्रतिशत
कोंडागांव - 70.93 प्रतिशत
कोंटा- 46.70 प्रतिशत
नारायणपुर- 59.80 प्रतिशत

 

15:26 PM

बीजापुर में CRPF जवान शहीद
- चुनाव ड्यूटी में लगे CRPF कांस्टेबल देवेंद्र कुमार शहीद
- अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र गलगम में चुनाव ड्यूटी के समय UBGL सेल फटने से हुए थे घायल
- 196वीं बटालियन की कंपनी में थे पदस्थ
- बायें हाथ और पैरों में आई थी चोट
- उसूर में प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर किया गया था रेफर
- जगदलपुर से दिल्ली ले जाने के वक्त जवान के शहीद होने की खबर

15:23 PM

दंतेवाड़ा में मतदान पर पड़ा गर्मी का असर
बस्तर के दक्षिणी इलाके में भारी गर्मी पड़ रही है. तापमान 42 डिग्री से ऊपर चला गया है. इसका असर मतदान पर देखने को मिल रहा है. सुबह से पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें थीं लेकिन, दोपहर आते आते गिनती के लोग ही नजर आ रहे हैं.

15:10 PM

चित्रकोट वोटिंग अपडेट
चित्रकोट विधानसभा में 3 बजे तक 42.3% मतदान

15:09 PM

इन इलाकों में खत्म हुई वोटिंग
- विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में दोपहर 3 बजे मतदान खत्म
- बस्तर विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक मतदान होगा
- जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों में शाम 5 बजे और 72 मतदान केन्द्रों में दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा

14:31 PM

Narayanpur News: नक्सलियों ने भाजपा के 4 नेताओं को जान से मारने के धमकी भरे पर्चे नारायणपुर अंतागढ़ मार्ग पर फेंके हैं.  2 कांग्रेसी नेताओं के नाम भी पर्चे में लिखे हैं. आमदाई और रावघाट माइंस का काम चालू करने के चलते जन अदालत में मौत की सजा देने की बात लिखी गई है. पर्चे पर भाजपा के सागर साहू और रतन दुबे जैसी मौत की सजा देने की बात है. 

14:23 PM

CG NEWS: नक्सल दहशत के बीच उत्साह के मतदान कर रहे दंतेवाड़ा के लोग

नक्सल दहशत और किसी दशक में मतदान के दौरान नक्सलियों ने मतदान दलों से पोलिंग पेटी लूट लिया था. उसके बाद से इन इलाकों में मतदान होता ही नहीं था. छिंदनार के इंद्रावती नदी घाट में पुल बनने और सुरक्षा कैंप लगने के बाद चेरपाल, पहुरनार गांव में मतदान केंद्र बनाया गया.  इन दोनों गांवों को मतदान केंद्र बनाने के बाद से हांदावाड़ा, पिंडकापाल, हितूलवाड़ा, तुमरीगुंडा जैसे आधा दर्जन गांवों के मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. नक्सल दहशत और अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण यहां के ग्रामीण पहले इंद्रावती नदी पार कर मुचनार, बारसूर मतदान करने जाते थे. पिछले विधानसभा के बाद से यहां मतदान केंद्र बनने के बाद से ग्रामीणों को काफी राहत मिली. अब यहां के ग्रामीण नक्सल दहशत को चीरकर अपने गांव में उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. 

13:36 PM

छत्तीसगढ़ के बस्तार में 1 बजे तक 42.57 % मतदान 

13:29 PM

Lok Sabha Election: पीसीसी चीफ ने गांव में डाला वोट

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने गांव गढ़िया में सपरिवार वोट डाला. बैज ने कहा, बस्तर में हम मजबूत हैं. साथ ही इस बार लोकसभा में बीजेपी से ज्यादा सीटें कांग्रेस जीतने जा रही है. बीजेपी घबरायी हुई है. इसलिए साजिश कर रही है. कांग्रेस के नेताओं को डरा-धमका कर बीजेपी में प्रवेश करवा रही है.

12:24 PM

Bastar Voting Live: बस्तर लोकसभा में 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत मतदान

बस्तर - 35.78 प्रतिशत
बीजापुर - 17.11 प्रतिशत
चित्रकोट - 35.81 प्रतिशत
दंतेवाड़ा -27.05 प्रतिशत
जगदलपुर - 29.40 प्रतिशत
कोंडागांव - 35.51 प्रतिशत
कोंटा- 15.42 प्रतिशत
नारायणपुर- 27.80 प्रतिशत

11:41 AM

बस्तर में 11 बजे तक 28.12% वोटिंग 

11:09 AM
10:51 AM
10:26 AM

Blast in Chhattisgarh: मतदान के बीच बीजापुर में ब्लास

-थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत गलगम क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन पर निकले केरिपु 196 के जवान को दुर्घटनावश UBGL सेल ब्लास्ट होने से आई चोट.
-गलगम पोलिंग बुथ से 500 मीटर की दूरी पर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी पार्टी.
-जवान को प्राथमिक उपचार उपरान्त ईवाक्यूएट किया जा रहा है.

09:37 AM

9 बजे तक अनुमानित वोटिंग ट्रेंड

-बस्तर में 17.5% 
-बीजापुर में 7.08%
-चित्रिकोट में 10%
-दंतेवाड़ा में 14.34%
-जगदलपुर में 14.5%
-कोंडागांव में 11.50%

09:28 AM

Bastar Live Voting: बस्तर भाजपा प्रत्याशी ने डाला वोट

बस्तर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप ने वोट डाल दिया है. कश्यप अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और कवासी लखमा के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव की घबराहट में कवासी लखमा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. 

09:14 AM

Dantewada Voting Update News
- बस्तर के दंतेवाडा के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 5 बजे से ही मतदाता बड़ी संख्या में पहुंच गए
-  सुबह लाइन लगाने वालों में ज्यादा संख्या महिलाओं की दिखी
- नैलावाड़ा में सुबह भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि सुरक्षाकर्मियों को वोटर्स को बाहर रोकना पड़ा

09:13 AM

Dantewada Voting Update
- दंतेवाडा के मोकपाल में मतदान केंद्र छोटा है, जिसके चलते ग्रामीणों को मतदान केंद्र के बाहर टेंट लगाकर बैठाया गया है और बारी बारी से वोटिंग के लिए बुलाया जा रहा है. 

 

08:52 AM

Chhattisgarh Voting: बीजापुर में भी घरों से निकले लोग

बीजापुर ज़िले में मतदान सुबह 7 से हुआ शुरू. मतदाता घरों से निकलकर मतदानकेंद्रों में आने लगे हैं. पोलिंग बूथों पर महिलाओं की ताद्त ज़्यादा नज़र आ रही है. लोकतंत्र की मज़बूती के इस पर्व में बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे हैं. बीजापुर नगर के शांतिनगर में मतदाताओं में उत्साह देखा जा सकता है. मतदाताओं को सुविधा देने वाले NSS के युवाओं ने अपने दायित्व के निर्वहन के साथ मत का भी प्रयोग किया. 

fallback

08:42 AM

मतदान के बीच BSF के खिलाफ बड़ी सफलता

fallback

- सुकमा जिले से सटे सीमावर्ती राज्य ओडिसा के मलकानगिरी में बीएसएफ को मिली सफलता
- नक्सलियों द्वारा डंप करके रखा गया भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद
- सुकमा जिले से सटे सीमावर्ती राज्य ओडिसा के मलकानगिरी में बीएसएफ को मिली सफलता
- 7 हथियार, 5-5 किलो के दो टिफिन आईईडी बम, 4 हैंड ग्रेनेट सहित भारी मात्रा ने नक्सल सामाग्री बरामद
- मलकानगिरी जिले के एलकानुर गांव के पास नक्सलियों ने जंगल में डंप करके रखा था सामान

 

08:22 AM

CM विष्णुदेव साय की जनता से अपील

07:59 AM

CG NEWS: पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने किया मतदान 

लोकतंत्र के महापर्व पर आज सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लम्बी लम्बी लाइने लगी हैं. बूथ पर वोट देने पहुंचे पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि मतधिकार सबका अधिकार है. मैंने अपना मतदान कर दिया है और कांग्रेस छत्तीसगढ़ मे भाजपा से अधिक सीट जीतेगी. 

fallback

 

 

07:44 AM

Lok Sabha Voting: नारायणपुर जिले में पुरुषों से ज्यादा पहुंची महिलाएं

बस्तर लोकसभा के लिए आज सुबह 7:00 बजे से नारायणपुर जिले में मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में मतदाता नक्सली खौफ को दरकिनार करते हुए बैखौफ होकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान करने मतदान केंद्र पहुंच रहे. मतदान केंद्र में महिलाओं की संख्या पुरुष की अपेक्षा ज्यादा देखी गई. महिलाओं में मतदान को लेकर काफी जागरुकता दिखाई यह जागरूकता यह बयान करता है कि इस इलाके में नक्सली दहशत को दरकिनार करते हुए ग्रामीण महिलाएं सामने आ रही है और अपनी मताधिकार का प्रयोग करके नई सरकार चुनने को आगे आ रहे हैं.

07:39 AM

PM मोदी की जनता से अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा- लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!

07:39 AM

Bastar Voting: कवासी लखमा ने डाला वोट

- कवासी लखमा ने अपने गृह ग्राम नागारास में डाला वोट
- सुकमा के मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट 
- बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं कवासी लखमा
- कवासी लखमा बोले- बस्तर के लिए जान दे दूंगा

07:26 AM

Chhattisgarh News: संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटे मतदान केंद्र

बस्तर में वोटिंग से पहले  आईजी पी सुंदरराज ने कहा- "हम स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयार हैं. सभी सुरक्षा तैनाती की योजना बनाई गई है. गश्ती दल सीमावर्ती इलाकों में अपना काम कर रहे हैं. बस्तर के मतदान केंद्रों को संवेदनशीलता के आधार पर सामान्य, संवेदनशील और अति संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है. तैनाती की योजना उसी के अनुसार बनाई गई है.''

07:24 AM

Bastar Voting: सुकमा में मतदान के लिए लगीं लंबी कतारें

-नक्सल प्रभावित क्षेत्र में समय से पहले अपने अपने घरों से निकलकर मतदान करने पहुंचे ग्रामीण
-सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
-सुबह से लाइन में लगे ग्रामीण
-मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल

02:06 AM

बीजापुर न्यूज: मृत जवान के परिजनों और घायल के लिए अनुग्रह राशि घोषित
निर्वाचन ड्यूटी के दौरान नक्सली वारदात में शहीद जवान के परिजनों को 30 लाख रुपए और घायल जवान को 15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

 

Trending news