Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बाद BSP ने अपने 7 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने विंध्य के बड़े नेता नारायण त्रिपाठी को भी मैदान में उतारा है.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024: भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश में 7 प्रत्याशियों को उतार दिया है. पार्टी ने विंध्य के कद्दावर नेता को भी टिकट दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ के खिलाफ भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. इससे पहले बीजेपी ने सभी 29 सीटों और कांग्रेस ने 10 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था.
7 प्रत्याशियों का ऐलान
मध्यप्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी ने 7 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री की सीट छिंदवाड़ा के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की सीट खजुराहो शामिल हैं. कुछ सीटों पर BSP के प्रत्याशी मुकाबले को रोचक बना सकते हैं.
किसे कहां से मिला टिकट
- नारायण त्रिपाठी को सतना
- कमलेश पटेल को खजुराहो
- पूजन राम साकेत को सीधी
- इंदर सिंह उईके को मंडला
- उमाकांत बन्देवार को छिंदवाड़ा
- कन्हैया लाल मालवीय को मंदसौर
- अशोक मालवीय को बैतूल
आज ही त्रिपाठी ने ज्वाइन की है पार्टी
बता दें मध्य प्रदेश में एक समय बीजेपी की सीट से विधायक रहे नारायण त्रिपाठी बगावति सुर के लिए जाने जाते हैं. वो आज भी BSP में शांमिल हुए थे और उन्हें शाम को टिकट भी मिल गई. विधानसभा चुनाव के समय नारायण त्रिपाठी भाजपा से बागी हो गए थे. उन्होंने विंध्य जनता पार्टी बनाकर 25 प्रत्याशी विधानसभा के मैदान में उतारे थे. हालांकि, जीत दो दूर सभी की जमानत जब्त हो गई थी. उसके बाद भी नारायण त्रिपाठी और मौजूदा सतना सांसद गणेश सिंह की कई बार तू-तू मैं-मैं होती रही है.
बीजेपी कांग्रेस ने उतारे हैं उम्मीदवार
बात दें मध्य प्रदेश से 29 में सभी 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने अभी मात्र 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है. ऐसे में बता दें BSP के छिंदवाड़ा उम्मीदवार बने उमाकांत बन्देवार का मुकाबला कांग्रेस के नकुल नाथ और बीजेपी के विवेक साहू बंटी से होगा. वहीं खजुराहो में कमलेश पटेल का मुकाबला बीजेपी वीडी शर्मा से होगा. जबकि, नारायण त्रिपाठी खुद कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाह और बीजेपी के गणेश सिंह से सतना में मुकाबला करेंगे.