हाथों में तेज दर्द के बाद अस्पताल में एडमिट हुए CM कमलनाथ, डॉक्टर ने किया ऑपरेशन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh543534

हाथों में तेज दर्द के बाद अस्पताल में एडमिट हुए CM कमलनाथ, डॉक्टर ने किया ऑपरेशन

कमलनाथ के दाएं हाथ की अंगुली (अनामिका) में दर्द और जकड़न (ट्रिगर फिंगर) की समस्या थी. सुबह 11 बजे जब ऑपरेशन हुआ, तब दिल्ली के डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रही. 

कमलनाथ को सुबह दाहिन हाथ में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया.

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को शनिवार सुबह हमीदिया शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कमलनाथ को सुबह दाहिन हाथ में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया. कमलनाथ के ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए हमीदिया शासकीय अस्पताल की डॉक्टर अरूणा कुमार ने कहा, 'सीएम को आज सुबह हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें उंगली में ट्रिगर की समस्या थी. उनका ऑपरेशन हुआ और उनकी हालत स्थिर है. उसे कुछ घंटों के लिए निगरानी में रखा गया है.'

दर्द और जकड़न की समस्या
कमलनाथ के दाएं हाथ की अंगुली (अनामिका) में दर्द और जकड़न (ट्रिगर फिंगर) की समस्या थी. सुबह 11 बजे जब ऑपरेशन हुआ, तब दिल्ली के डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रही. 

लोगों से की अपील
शुक्रवार को जांच कराने के बाद सीएम कमलनाथ ने अपील करते हुए कहा, 'मैं सामान्य मरीज की तरह ही यहां पर इलाज करा रहा हूं, इसलिए अस्पताल में उनसे कोई मिलने न आए ताकि अन्य मरीजों को दिक्कत न हो. हमीदिया अस्पताल की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि हमीदिया बहुत अच्छा अस्पताल है. मैं देश के किसी भी अस्पताल में जा सकता था, लेकिन मैंने सरकारी हमीदिया अस्पताल को प्राथमिकता दी.'

Trending news