शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, DRDO को 140 एकड़ जमीन देने पर हो सकता है फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh734557

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, DRDO को 140 एकड़ जमीन देने पर हो सकता है फैसला

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. यह बैठक 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी मंत्री जुड़ेंगे. इस बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने सहित 13 अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

फाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. यह बैठक 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी मंत्री जुड़ेंगे. इस बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने सहित 13 अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

नितिन गडकरी आज MP को देंगे 11.5 हजार करोड़ की सौगात, 45 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

इन मुद्दों पर होगा मुख्य फोकस
जानकारी मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट बैठक के दौरान ग्वालियर में DRDO को 140 एकड़ जमीन मुफ्त में देने का फैसला ले सकते हैं. साथ ही बैठक में जेपी पावर बेंचर्स लिमिटेड को सीमेंट ग्राइंडिग यूनिट के लिए दी गई जमीन के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी.

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत 4 मंत्री समूह देंगे प्रजेंटेशन
प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 4 मंत्री समूहों की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, एजूकेशन और गुड़ गवर्नेंस को लेकर प्रजेंटेशन दिया जाएगा.

MP में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट, भोपाल में 28 को तेज हवा के साथ पानी गिरने का अनुमान

कोरोना रोकथाम के लिए बनेगी रणनीति
प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसकी वजह से राज्य सरकार भी चिंतित है. इसलिए आज होने वाली बैठक में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और आगे की चुनौतियों से निपटने की चर्चा की जाएगी. 

Watch Live TV-

Trending news