कुख्यात बब्बू, छब्बू के आलीशान बंगलों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, ऑटो चालक से बने शहर के बड़े भू-माफिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh797767

कुख्यात बब्बू, छब्बू के आलीशान बंगलों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, ऑटो चालक से बने शहर के बड़े भू-माफिया

इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह और सहायक रिमूवल अधिकारी बब्लू कल्याणे के नेतृत्व में नगर निगम का अमला भारी पुलिस बल के साथ खजराना इलाके में पहुंचा और बब्बू और छब्बू के बंगलों को ध्वस्त कर दिया. दोनों बंगले आस-पास ही स्थित थे. 

अतिक्रमण पर चलता प्रशासन का बुलडोजर.

इंदौरः मध्य प्रदेश में अवैध अतिक्रमण और अपराधियों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई कर कुख्यात भू-माफिया सुल्तान उर्फ बब्बू और शाबिर उर्फ छब्बू के आलीशान बंगलों पर बुल्डोजर चलाया. दोनों भू-माफिया के इंदौर के खजराना इलाके में स्थित आलीशान बंगलों को जमींदोज कर दिया गया. 

इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह और सहायक रिमूवल अधिकारी बब्लू कल्याणे के नेतृत्व में नगर निगम का अमला भारी पुलिस बल के साथ खजराना इलाके में पहुंचा और बब्बू और छब्बू के बंगलों को ध्वस्त कर दिया. दोनों बंगले आस-पास ही स्थित थे. 

दरअसल दोनों बंगले नगर निगम से बगैर नक्शा पास कराए बनवाए गए थे. इसके अलावा बब्बू और छब्बू के खिलाफ पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं. दोनों बदमाशों ने ऑटो चालक से अपराध की दुनिया में कदम रखा और आज इंदौर शहर के बड़े भू-माफिया बन गए हैं. ऑटो चालन के बब्बू ने मालवा मिल इलाके में शर्ट बनाने और छब्बू ने पेंटर का काम भी किया था. 

भेड़ चराने राजस्थान से MP आया था, हो गया अपहरण, मांग रहे लाखों की फिरौती

दोनों बदमाशों ने खजराना इलाके में एक साथ प्रॉपर्टी का काम शुरू किया था और कुछ ही सालों में इलाके के कुख्यात भू-माफिया बन चुके हैं. 

इससे पहले साल 2019 में भी बब्बू और छब्बू के खिलाफ प्रशासन और नगर निगम की कार्रवाई हुई थी. उस समय भी प्रशासन ने खजराना इलाके की कादर कालोनी स्थित बब्बू के मकान को तोड़ा गया था. साथ ही बब्बू और छब्बू के एक फार्म हाउस और दुकान को भी तोड़ा गया था.

लव जिहाद की शिकार लड़की नेपाल बॉर्डर पर मिली, CM शिवराज ने खुद फोन कर परिजनों को बताया

WATCH LIVE TV

Trending news