मध्य प्रदेश में दिखा निवार का असर, राजधानी सहित कई जिलों में गिरा तापमान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh794323

मध्य प्रदेश में दिखा निवार का असर, राजधानी सहित कई जिलों में गिरा तापमान

राजधानी भोपाल की बात करें तो शुक्रवार को यहां के भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, जो 13.8 से गिरकर 12.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसके अलावा प्रदेश में कई जगहों पर कोहरा भी देखने को मिला.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: 'निवार' तूफान के कमजोर होने का असर मध्य प्रदेश में दिखने लगा है. जिसकी वजह से प्रदेश में तेज हवाएं चलने लगी हैं और ठंड भी बढ़ गई है. यही कारण है कि शुक्रवार को पंचमढ़ी और नौगांव सबसे ठंडा रहा. इन दोनों ही जगहों पर रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया.

Video: सिंधु सीमा पर किसानों का आंदोलन जारी, नए कृषि कानून का कर रहे विरोध

राजधानी भोपाल की बात करें तो शुक्रवार को यहां के भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, जो 13.8 से गिरकर 12.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसके अलावा प्रदेश में कई जगहों पर कोहरा भी देखने को मिला.

दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पड़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में दिसंबर के दूसरे सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. वहीं, दिसंबर के पहले सप्ताह में भी तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी. जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में बारिश के साथ हो रही कड़ाके की ठंड, चक्रवाती तूफान निवार का है असर

बंगाल की खाड़ी में कम हुआ पश्चिमी विक्षोभ
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ नहीं आ रहा है. हालांकि एक दबाव बनने की वजह से आगामी 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे ठंड भी बढ़ेगी.

आपको बता दें कि निवार तूफान बुधवार की रात तमिलनाडु और पुदुचेरी में समुद्र तट से टकराया था. जिसके चलते तमिलनाडु और पुदुचेरी  में भारी बारिश हुई थी. अभी भी चेन्नई, महाबलीपुरम समेत कई शहरों में भारी बारिश जारी है. हालांकि राहतवाली बात यह है कि 'निवार' तूफान कमजोर हो पड़ गया है. लेकिन इसका असर मध्य प्रदेश, यूपी सहित अन्य राज्यों में दिख रहा है. 

ये भी पढ़ें- 

VIDEO: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को हाईकोर्ट से मिली जमानत

अनोखा बच्चा: लाखों में एक बच्चा पैदा होता है, जिसके 2 सिर और 3 हाथ हैं  ​

हींग लगे न फिटकरी और मिलावट करके रंग चोखा लाने के चक्कर में थे, फैक्ट्री पर छापा, नकली हींग जब्त​

Watch Live TV-

Trending news