हींग लगे न फिटकरी और मिलावट करके रंग चोखा लाने के चक्कर में थे, फैक्ट्री पर छापा, नकली हींग जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh794073

हींग लगे न फिटकरी और मिलावट करके रंग चोखा लाने के चक्कर में थे, फैक्ट्री पर छापा, नकली हींग जब्त

छापामार कार्रवाई करने पहुंचे कुछ अधिकारियों ने तो अपना पेट ही पकड़ लिया. जब उन्हें पता चला कि हाजमा ठीक करने वाले हींग में भी कुछ लोग केमिकल्स के जरिये मिलावट कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर... 

MK Traders कम्पनी की फैक्ट्री में छापामारी करने पहुंची STF की टीम

वैभव शर्मा/इंदौरः दिवाली के समय अक्सर मिठाईयों में मिलावट की खबरें आती है. लेकिन दिवाली खत्म होने के बाद इंदौर के पालदा क्षेत्र से हींग में मिलावट की जानकारी मिली है. यहां इंदौर STF (Special Task Force) की टीम शहर के हिम्मत नगर की हींग फैक्ट्री में कार्रवाई करने पहुंची थीं. जहां पहुंचते ही टीम के होश उड़ गए, जब उन्होंने देखा हजारों रुपये प्रति किलो के भाव से बिकने वाली हींग जमीन पर पड़ी सड़ रही है.

छापामार कार्रवाई करने पहुंचे कुछ अधिकारियों ने तो अपना पेट ही पकड़ लिया. जब उन्हें पता चला कि हाजमा ठीक करने वाले हींग में भी कुछ लोग केमिकल्स के जरिये मिलावट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः- पटवारी को धमकाते MLA पुत्र का ऑडियो वायरल, सरकारी जमीन पर मकान बनाने की दी धमकी

खाद्य विभाग की टीम पहुंची फैक्ट्री
STF (Special Task Force) के एक जवान को सूचना मिली थी कि MK Traders के यहां मिलावटी हींग बनाई जा रही है. जवान ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया. खबर पक्की होते ही एसटीएफ की टीम ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर फैक्ट्री पर दबिश दी. जहां उन्होंने 14 क्विंटल मिलावटी हींग और करीब 31 क्विंटल हींग बनाने की सामग्री जब्त की. 

जमीन पर ही बना रहे थे हींग
खाने में एक चुटकी से भी कम मात्रा में मिलाने पर खाने की सुगंध बदलने वाली हींग की हालत फैक्ट्री में अत्यंत दयनीय थी. हींग खुली जमीन पर बिना सुरक्षा के बनाई जा रही थी. नियमों के अनुसार खाद्य सामग्री को सुरक्षा और साफ सफाई के मानकों का ध्यान रख कर तैयार किया जाता है. लेकिन यहां इंदौर की फैक्ट्री में सफाई और सुरक्षा को नजरअंदाज कर काम हो रहा था. 

स्कीन प्रॉब्लम्स वाले केमिकल से बना रहे थे हींग
अक्सर लोग मैदा और तेल से बने पकवानों को खाने के बाद हाजमे की चिंता करते हैं, और हींग से बने खाद्य पदार्थ का सेवन करते हैं. लेकिन यहां उसी मैदे को मिलाकर हींग तैयार किया जा रहा था. साथ ही औलियोरेसिन केप्सिकम (oleoresin capsicum) नाम का केमिकल भी यहां के हींग में मिलाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार इस केमिकल का सेवन त्वचा से संबंधित बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है. 

ये भी पढ़ेंः- जख्म के खिलाफ जज्बाः हाथ के आरपार था तीर, 100 किमी चलकर खुद ही हॉस्पिटल पहुंच गया बुजुर्ग

ये भी पढ़ेंः- CG में किसान सड़कों परः कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन, दो दिन करेंगे चक्काजाम

ये भी पढ़ेंः- भाई-भाई न रहाः संपत्ति में नहीं दिया हक, शराब पिलाकर सीमेंट पोल पर पटककर मार डाला

ये भी पढ़ेंः- यात्रिगण कृपया ध्यान दें! भोपाल से पंजाब एक्सप्रेस जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी...

ये भी पढ़ेंः-शादी के 8 साल बाद बेटा चाहता था दूसरी शादी करना, मां-बाप ने बहू के नाम की प्रॉपर्टी

WATCH LIVE TV

Trending news