यह फैसला स्कूलों के एसोसिएशन भोपाल सहोदय कांप्लेक्स की तरफ से लिए गया है. सहोदय कांप्लेक्स का कहना है कि 30 सितंबर के बाद स्थितियों का आकलन कर छात्रों को स्कूल भेजने पर फैसला लिया जाएगा.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में एक ओर जहां सरकार के आदेश के बाद सभी सरकारी स्कूलों को खोल दिया गया है. वहीं, राजधानी में सीबीएसई और मिशनरी से जुड़े प्राइवेट स्कूल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. यह फैसला स्कूलों के एसोसिएशन भोपाल सहोदय कांप्लेक्स की तरफ से लिए गया है. सहोदय कांप्लेक्स का कहना है कि 30 सितंबर के बाद स्थितियों का आकलन कर छात्रों को स्कूल भेजने पर फैसला लिया जाएगा.
बिना जांच 1300 से ज्यादा मरीजों को किया डिस्चार्ज, इनमें कई फिर संक्रमित
वहीं, सरकार के आदेश के बाद भी प्रदेश के कई प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन ने आज स्कूल खोलने से मना कर दिया. इसके अलावा पैरेंट्स भी बच्चों को मार्गदर्शक सत्र में भेजने को तैयार नहीं हैं. हालांकि प्राइवेट स्कूलों में संस्थान से ऑनलाइन मार्गदर्शक कक्षाएं 10 बजकर 30 मिनट पर संचालित की जाएंगी.
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने 9वीं से 12वीं तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आज यानि 21 सितंबर से खोलने का आदेश दिया था.
सचिन पायलट से प्रचार कराने की मांग पर BJP का तंज,''किस मुंह से बुलाएगी कांग्रेस''
वहीं, ग्वालियर जिले में भी 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए. जिले के कई सरकारी स्कूलों में बच्चे भी पहुंचे. स्कूलों में पहुंचने वाले बच्चों को हैंड सैनिटाइजर के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ क्लास में भेजा गया. हालांकि जिले के अधिकांश प्राइवेट स्कूल भी बंद थे.
Watch Live TV-