मध्य प्रदेश पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, एक दिन में सामने आए 632 मरीज, 10 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh716621

मध्य प्रदेश पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, एक दिन में सामने आए 632 मरीज, 10 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में एक दिन के अंदर 632 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 10 लोगों की मौत भी हुई है. इस वक्त राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7335 है. वहीं कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 25474 पहुंच चुका है साथ ही मरने वालों की संख्या 780 हो गई है.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में पिछले 24 घंटों में मिले मरीजों का आंकड़ा जारी किया है. जिसके मुताबित मध्य प्रदेश में एक दिन के अंदर 632 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 10 लोगों की मौत भी हुई है. इस वक्त राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7335 है. वहीं कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 25474 पहुंच चुका है साथ ही मरने वालों की संख्या 780 हो गई है.

ये भी पढ़ें-3 साल की बच्ची से गैंगरेप कर डैम में फेंका शव, CM ने कहा आरोपियों को दी जाए फांसी की सजा

बता दें कि इंदौर में आज 118  मरीज मिले हैं और एक की मौत हुई है. जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 6457 हो गई है. जबकि एक्टिव केस 1637 हैं. भोपाल में एक दिन में 131 मरीज मिले है, 4 लोगों की मौत हुई है और 1381 एक्टिव केस हैं. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4800 हो चुकी है. 

वहीं मुरैना में 09, उज्जैन में 32, जबलपुर में 20, खरगौन में11, सागर में 08, नीमच में 08,रतलाम में 15, बड़वानी में 12, राजगढ़ में 12, छतरपुर में 32, बालाघाट में 1, कटनी में 13 और अनूपपुर में 15 मरीज मिले हैं. 

Watch LIVE TV-

Trending news