MP: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 4 बारातियों संग दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, मास्क लगाकर लिए फेरे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh668701

MP: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 4 बारातियों संग दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, मास्क लगाकर लिए फेरे

लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में अनोखी शादी हुई. जहां दुल्हन को लेने केवल चार बाराती पहुंचे और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दूल्हा-दुल्हन ने मास्क पहनकर सात फेरे लिए. बेहद सादगी से ये शादी संपन्न हुई.

लॉकडाउन के बीच हुई शादी

पीताम्बर जोशी/होशंगाबाद: लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में अनोखी शादी हुई. जहां दुल्हन को लेने केवल चार बाराती पहुंचे और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दूल्हा-दुल्हन ने मास्क पहनकर सात फेरे लिए. बेहद सादगी से ये शादी संपन्न हुई.

बिना बैंड बाजे के निकली बारात
दरअसल, हेमंत और बृजेश्वरी की शादी 15 अप्रैल को तय हुई थी. दोनों के परिवारों ने तैयारियां भी बढ़-चढ़कर की थीं. परिजनों को लगा था कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और वो शादी का जश्न मनाएंगे, लेकिन यह 3 मई तक बढ़ा दिया गया. जिस वजह से इन्होंने बिना बैंड बाजे के शादी करने का फैसला लिया.  साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया.

मास्क पहनकर लिए सात फेरे
लॉकडाउन के बीच बानापुरा से दूल्हे सहित चार बाराती ग्राम झकलाय पहुंचे. जहां पूरे रीति-रिवाज से सादगीपूर्ण माहौल में विवाह सम्पन्न कराया गया. शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा-दुल्हन मास्क लगाकर बैठे नजर आए.

ये भी पढ़ें: शिवराज मंत्रिमंडल को लेकर सुगबुहाट तेज, 6-10 मंत्री ले सकते हैं शपथ, सिंधिया समर्थक ये नेता रेस में सबसे आगे

परिजनों का कहना है कि शादी की रस्म शुरू हो चुकी थीं. सामाजिक मान्यताओं की वजह से शादी टल नहीं सकती थी. इसलिए घरवालों की उपस्थिति में ही विवाह कराया गया. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया.

WATCH LIVE TV:

Trending news