उत्तर प्रदेश के अमेठी में अब तक की सबसे महंगी रजिस्ट्री हुई है. जिसमें 1.61 अरब रुपयों का पेमेंट किया गया है.
Trending Photos
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में मुसाफिरखाना तहसील में यूपी की अब तक की सबसे महंगी रजिस्ट्री हुई है. रजिस्ट्री को कराने वाली कंपनी आदित्य बिरला नुवो लिमिटेड (Aditya Birla Nuvo Ltd) ने 1.41 अरब से ज्यादा का स्टांप व 20.22 करोड़ से ज्यादा का रजिस्ट्री शुल्क ई-पेमेंट के जरिए प्रदेश सरकार के खजाने में जमा कराया है. आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Grasim Industries Ltd) ने अपने ही ग्रुप की आदित्य बिरला नुवो लिमिटेड से 833.04 एकड़ यानी 1,332.86 बीघा भूमि का लीज परिवर्तित कराया. लीज परिवर्तन यूपीएसआईडीसी (UP State Industrial Development Carporation) ने किया.
ई-पेमेंट के जरिए दी गयी राशि
लीज परिवर्तन के लिए ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1 अरब 41 करोड़ 59 लाख 51 हजार 408 रुपये (1,41,59,51,408 रुपये) बतौर स्टांप शुल्क और 20 करोड़ 22 लाख 78 हजार 940 रुपये (20,22,78,940 रुपये) का रजिस्ट्री शुल्क दिया. कंपनी ने ई-स्टांपिंग और रजिस्ट्री शुल्क की पूरी राशि रजिस्ट्री विभाग को ई-पेमेंट के जरिए दी. रजिस्ट्री होने के बाद उप निबंधक भानुप्रताप सिंह ने दस्तावेज कंपनी के जॉइंट प्रेसीडेंट सुरेश चंद्र को सौंप दिया.
आपको बता दें कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने लीज परिवर्तन के लिए इस साल के प्रारंभ में एडीएम वंदिता श्रीवास्तव की कोर्ट में अधियाचन कर स्टांप निर्धारण कराने का अनुरोध किया था. एडीएम ने 13 जुलाई को लीज परिवर्तन के लिए एक अरब 84 करोड़ 39 लाख 14 हजार 710 रुपये का स्टांप व इसके सापेक्ष रजिस्ट्री शुल्क चुकाने का अधिनिर्णय सुनाया था. इस निर्णय के क्रम में कंपनी अब तक चार रजिस्ट्री में 1 अरब 76 करोड़ 48 लाख 15 हजार 460 रुपये का स्टांप शुल्क व 27 करोड़ 15 लाख 77 हजार 420 रुपये का रजिस्ट्री शुल्क चुका चुकी है.
ये भी पढ़ेंः घर के बाहर रंगोली बना रही थी महिला, पीछे से बदमाशों ने झपट्टा मार छीनी चेन, देखें CCTV फुटेज
ये भी पढ़ेंः पूजा की; भगवान के चरणों में मत्था टिकाया, वहीं निकल गए कांग्रेस नेता के प्राण, VIDEO में कैद हुआ वाकया
ये भी पढ़ेंः इस मंदिर में शादी से जुड़ी अड़चन होती है दूर, कुंवारे युवक युवतियां आते हैं विवाह की मन्नत मांगने
ये भी देखेंः VIDEO: खेत में चलाया ट्रैक्टर; बोवनी कर डाली, CM शिवराज का किसानी अंदाज आपने पहले नहीं देखा होगा
ये भी देखेंः VIDEO: 20 लाख के नोटों से सजा पूरा मंदिर खाटू श्याम मंदिर, देखें आकर्षक श्रृंगार
WATCH LIVE TV