Action On Female Judges: मध्य प्रदेश में 6 महिला सिविल जजों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन सभी की सेवाएं प्रोबेशन पीरियड में समाप्त कर दी गई हैं. विधि और विधायी विभाग ने इस संबंध में सिफारिश की थी.
Trending Photos
Action On Female Judges: भोपाल। मध्यप्रदेश में 6 महिला सिविल जजों की सेवाएं प्रोबेशन पीरियड में ही समाप्त कर दी गई हैं. इस संबंध में आदेश जारी कर राजपत्र में प्रकाशन किया जा चुका है. इन जजों के कार्य और प्रोबेशन को देखते हुए मध्य प्रदेश की विधि और विधायी विभाग ने हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति और फुल कोर्ट की मीटिंग में सेवा समाप्ति के संबंध में सिफारिश की थी.
सिफारिश में क्या कारण बताए गए
मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ 6 महिला जजों को बर्खास्त करने के लिए विधि और विधायी विभाग ने जो सिफारिश की थी उसमें प्रोबेशन पीरियड का निर्वहन और संतोषजनक और काम नहीं पाए जाने का हवाला दिया गया था. जिसे प्रशासनिक समिति और फुल कोर्ट की मीटिंग ने सही पाया और उन्हें बर्खास्त कर दिया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की 'मोहब्बत की दुकान' को लेकर BJP का तंज, 1984 के दंगों से जोड़ा कनेक्शन
इन जजों की समाप्त की गई सेवाएं
अलग-अलग जिलों में पदस्थ जिन 6 महिला जजों की सेवा समाप्त कर उन्हें बरखास्त किया गया है उनकी सूची इस प्रकार हैं. इनमें उमरिया, रीवा, अंबेडकर नगर (इंदौर), मुरैना, टीकमगढ़, हरदा की जज शामिल हैं.
- न्यायिक सेवा के सदस्य द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश उमरिया कि सरिता चौधरी
- रीवा में परिवीक्षा पर पदस्थ द्वितीय दरबार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड की रचना अतुलकर जोशी
- डॉक्टर अंबेडकर नगर इंदौर में पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड प्रिया शर्मा
- मुरैना में पदस्थ पंचम अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड सोनाक्षी जोशी
- टीकमगढ़ में पदस्थ पंचम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड अदिति कुमार शर्मा
- टिमरनी हरदा में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंडित ज्योति बरखड़े
ये भी पढ़ें: MP में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी परशुराम मूर्ति, ब्राह्मणों को साधने जुटे CM शिवराज
जानकारी के मुताबिक, बर्खास्त की गईं महिला जज प्रोबेशन पीरियड पर थी. महिला जजों की बर्खास्तगी की वजह परिवीक्षा अवधि का निर्वहन संतोषजनक और सफलतापूर्वक नहीं करना बताया जा रहा है. उनकी सेवा समाप्ति के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. सेवा से पृथक करने के लिए शासन द्वारा अनुशंसा की गई थी.
Saand Aur Sharabi: सड़क पर सांड से रोमांटिक हुआ शराबी; कुछ ही देर में दिखा आंख मूंदने वाला सीन