ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी, खुद असदुद्दीन ओवैसी ने इसका ऐलान कर दिया है, उन्होंने कहा कि AIMIM मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशी उतारेगी.
Trending Photos
भोपाल। हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी एमपी के नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी. एआईएमआईएम ( AIMIM) बिहार, उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी अपनी जमीन तलाशने में जुट गई है,
इन शहरों में प्रत्याशी उतारेगी AIMIM
असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद इस बात की जानकारी दी है, ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी जबलपुर, भोपाल, इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, रतलाम और खंडवा में अपने प्रत्याशी उतारेगी. बताया जा रहा है कि पार्टी जल्द ही अपने प्रत्याशियों का ऐलान भी कर देगी. इतना ही नहीं ओवैसी ने कहा कि वह निकाय चुनाव में ही प्रचार करने भी आ सकते हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में मजलिस को मजबूत करना है, इसलिए अब पार्टी चुनाव में उतरेगी. उन्होंने एमपी में मजलिस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने में अभी से जुट जाए. इस दौरान ओवैसी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि एमपी की जनता ने कांग्रेस को मौका दिया था, लेकिन उन्हीं की पार्टी के विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए, जिससे बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई. लेकिन हम अपने वोटों के दम पर कमजोर मजलूमों को मजबूत करेंगे.
असदुद्दीन ओवैसी ने खरगोन और सेंधवा में हुई हिंसा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ''वहां पर बेवजह बुलडोजर चलाया गया, इसलिए अब हमें एक डिसिपिलन के साथ आगे बढ़ना है और चुनाव लड़ना है. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर चुनाव लड़ना है.
विधानसभा चुनाव लड़ने के भी दिए संकेत
खास बात यह है कि एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अभी से विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए हैं, उन्होंने मध्य प्रदेश ईकाई के कार्यकर्ताओं से कहा कि वह एक अच्छी टीम बनाए और निकाय चुनाव में मेहनत करें. ताकि आगे विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी भी की जा सके.
बता दें कि यह पहला मौका हो जब एआईएमआईएम मध्य प्रदेश में भी चुनाव लड़ेगी, इससे पहले ओवैसी की पार्टी बिहार उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ चुकी है. जबकि दक्षिण के कई राज्यों में भी ओवैसी की पार्टी अपना विस्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में रहेंगे दो दिन, इतने टिकटों का फ्री हैंड!
WATCH LIVE TV