Attack On Minister: AAP के मंत्री पर मध्य प्रदेश में हमला, गाड़ी पर दनादन फेंके गए पत्थर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1798558

Attack On Minister: AAP के मंत्री पर मध्य प्रदेश में हमला, गाड़ी पर दनादन फेंके गए पत्थर

Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा में पंजाब के दर्जा प्राप्त मंत्री नवदीप सिंह (Punjab State Minister Navdip Singh Jida) पर पत्थरों से हमले का मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर दनादन पत्थर फेंके. हालांकि, हमले में नवदीप पूरी तरह सुरक्षित है. पढ़िए पूरी खबर

Attack On Minister: AAP के मंत्री पर मध्य प्रदेश में हमला, गाड़ी पर दनादन फेंके गए पत्थर

Madhya Pradesh News: खंडवा। मध्य प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) होने हैं. इससे पहले बीजेपी कांग्रेस (BJP COngress) समेत नई नवेली राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) यानी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आप (AAP) एक्टिव हो गई है. इसके लिए नेताओं के दौरे हो रहे हैं. लेकिन, खंडवा में भगवंत मान (Bhagwant Man) के दर्जा प्राप्त मंत्री नवदीप सिंह (Punjab State Minister Navdip Singh Jida) पर हमला हो गया है.

पार्टी के काम से पहुंचे थे पंजाब
आप आने वाले राज्यों के चुनाव विशेषकर मध्य प्रदेश में पूरी कोशिश कर रही है. इसी प्रयास में पंजाब से आए आम आदमी पार्टी के नेता नवदीप सिंह भी थे. वो पार्टी के काम से मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंचे हुए थे. जहां उनकी गाड़ी पर हमला हो गया. उनकी कार के शीशे पर पथराव हुआ है, जिससे उनकी कार के शीशे टूट गए हैं. घटना सिनेमा चौक की है. इस तोड़फोड़ की वीडियो भी सामने आया है.

Saap Se Masti: सांप के बच्चों से कर रहा था शैतानी याद आई नानी! बारी-बारी से सब ने सिखाया मजा

शिकायत करने खुद गए थाने 
उनके द्वारा स्वयं ही कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. उनके साथ स्थानीय नेता और आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता भी पुलिस थाने में मौजूद थे. उनके साथ पंजाब से भी कुछ कार्यकर्ता और नेता आये थे. नवदीप जिदा इस हमले में चोटिल नहीं हुए है. मगर उनका कहना है कि ये हमला उन पर जान बुच कर एक साजिश के तहत किया गया है. 

कौन है नवदीप सिंह?
नवदीप सिंह आप के पंजाब सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त नेता हैं. इसके साथ ही ये पंजाब के SUGARFED कंपनी के चेयरमैन भी हैं. ये पंजाब से पूर्व सांसद भी रह चुके हैं.

हमले का कारण
आप नेता पर हमला क्यों हुआ, किसने किया है? इसके कारणों का पता अभी तक साफ नहीं हो पाया है. मामले की जांच चल रही है. आप नेता द्वारा बीजेपी के स्थानीय नेताओं पर आरोप लगाया जा रहा हैं. पुलिस ने अभी इस पर कुछ नहीं कहा है.

Snakes Spa: इस स्पा में सांप करते हैं मसाज, मालिश के लिए पहुंचते हैं कई लोग; देखें वीडियो