एमपी के इस हाईवे पर अचानक पंचर हो रही गाड़ी, फिर बदमाश कर रहे लूट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1474821

एमपी के इस हाईवे पर अचानक पंचर हो रही गाड़ी, फिर बदमाश कर रहे लूट

अगर आप राजगढ़ जिले के हैं, और जयपुर-जबलपुर हाईवे पर देर रात सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाए!  अगर रात में रास्ते में आपकी गाड़ी पंचर हो गई तो आपके साथ लूट भी हो सकती है.

सांकेतिक फोटो

अनिल नागर/राजगढ़: अगर आप राजगढ़ जिले के हैं, और जयपुर-जबलपुर हाईवे पर देर रात सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाए!  अगर रात में रास्ते में आपकी गाड़ी पंचर हो गई तो आपके साथ लूट भी हो सकती है. अगर आपने किसी पेट्रोल पंप से डीजल, पेट्रोल डलवाया या किसी होटल से आप चाय नाश्ता कर कर आगे बढ़े तो बदमाश आपकी रैकी कर आपकी गाड़ी को पंचर कर कर आपके साथ लूट कर सकते हैं.

दरअसल कल एक लूट का ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां अलीगढ़ से भोपाल लौट रहे एक परिवार के साथ नरसिंहगढ़ कुरावर के बीच में तकरीबन 4:00 बजे रात लूट हो जाती है. बदमाश 4 लाख के जेवरात और 8 हजार नकद लूट लेते हैं. 

मध्य प्रदेश में बदलेगा स्कूलों का सिलेबस, मैथ, साइंस समेत इन किताबों से हट जाएंगे कई चैप्टर

गाड़ी पंचर हुई और हो गई लूट
भोपाल कोलार निवासी मयूर चतुर्वेदी ने बताया कि नरसिंहगढ़ कुरावर के बीच में उनकी गाड़ी पंचर होती है और अचानक तीन बदमाश आते हैं और गाड़ी में से उनको खींचकर जंगल में ले जाते हैं. जिसके बाद महिलाओं से पूरे जेवरात लूटकर फरार हो जाते हैं.  कुरावर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है राजगढ़ एसपी का कहना है कुछ आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है.

शराब कारोबार ठप्प तो बढ़ा क्राइम
बता दें कि जब राजगढ़ जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस ने प्रहार किया तब से जिले में लूट और चोरी की वारदातें बढ़ी हुई है. फिलहाल कुछ दिनों से कुछ ऐसा ही देखने में सामने आ रहा है. कुछ दिनों पहले राजगढ़ एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने राजगढ़ जिले में लंबे समय से पनप रहा, अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कस दी है. गुल खेड़ी, दूधी नई दिल्ली बेरासिया कटारिया खेड़ी मैं अवैध शराब के कारोबार को जमींदोज किया गया था, जिसके बाद से राजगढ़ जिले में चोरी और लूट की वारदातें बढ़ गई है.

Trending news