भिखारी ने पत्नी के लिए पैसे जोड़े, फिर भीख मांगने के लिए खरीदी एक गाड़ी, जानिए
Advertisement

भिखारी ने पत्नी के लिए पैसे जोड़े, फिर भीख मांगने के लिए खरीदी एक गाड़ी, जानिए

छिन्दवाड़ा के दिव्यांग संतोष साहू शहर की सड़कों पर भीख मांगते है. अपनी पत्नी से बेशुमार प्यार के कारण वह चर्चा में है.

भिखारी ने पत्नी के लिए पैसे जोड़े, फिर भीख मांगने के लिए खरीदी एक गाड़ी, जानिए

छिंदवाड़ा: छिन्दवाड़ा के दिव्यांग संतोष साहू शहर की सड़कों पर भीख मांगते है. अपनी पत्नी से बेशुमार प्यार के कारण वह चर्चा में है. ट्राइसाइकिल को धक्का लगाने में पत्नी को परेशानी होती थी, इसलिए उसने चार साल तक पाई-पाई जोड़कर 90 हजार रुपये इकट्‌ठा किए. इसके बाद इन पैसों से मोपेड खरीदी. अब दोनों इसी मोपेड से भीख मांगने जाते हैं, जिसकी इलाके में काफी चर्चा हो रही है.

MP Panchayat Election: पंचायतों में एससी-एसटी और महिला वार्डों के आरक्षण की सूचना आज होगी जारी

दरअसल संतोष साहू और उसकी पत्नी मुन्नी अमरवाड़ा के रहने वाले हैं. संतोष दोनों पैरों से दिव्यांग है. छिंदवाड़ा बस स्टैंड पर रोजाना दोनों भीख मांगकर गुजारा करते हैं. उनके पास एक ट्राइसाइकिल भी है. इस पर संतोष बैठा रहता है. मुन्नीबाई ट्राइसाइकिल को धक्का लगाकर मंदिर और दरगाह तक जाकर भीख मांगते हैं. संतोष ने बताया कि रोजाना करीब 300 से 400 रुपए मिल जाते हैं. लोगों से दोनों टाइम का खाना भी मिल जाता है.

4 साल में जोड़े 90 हजार
बता दें कि पति की ट्राइसाइकिल को धक्का लगाने में पत्नी को परेशानी आती थी, इसलिए उसने चार साल तक पाई-पाई जोड़कर 90 हजार रुपए इकट्‌ठा किए. इसके बाद शनिवार को इन पैसों से मोपेड खरीदी.

घाट वाले रास्तों पर आती थी परेशानी
शहर में घाट वाले रास्तों पर संतोष ट्राइसाइकिल नहीं चढ़ा पाता था. ऐसे में पत्नी ट्राइसाइकिल को धक्का लगाती थी. पति को ये बात बुरी लगती थी. पत्नी ने भी मोपेड खरीदने के लिए कहा. उसने चार साल पहले मोपेड खरीदने का मन बनायाच धीरे-धीरे रुपए इकट्‌ठा करने शुरू किए. इस तरह उसने 90 हजार रुपए इकट्‌ठा कर लिए.

पहले सुर्खियां बटोर चुका है डिजिटल भिखारी
इससे पहले छिंदवाड़ा की गलियों में बार कोड से पैसे लेने वाला भिखारी भी सुर्खियां बटोर चुका है. अब लोगों से पैसे मांगकर दोपहिया वाहन खरीदने वाले भिखारी दंपती सुर्खियां बटोर रहा है.

Trending news