Hay Fever:एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेक्स करने से नाक बहना और गले में खराश की समस्या खत्म हो जाती है. हालांकि एक्सपर्ट्स की अलग राय है.
Trending Photos
Hay Fever: हे फीवर एक एलर्जी रिएक्शन है. आमतौर पर यह तब होता है जब यह आपके मुंह, नाक, आंख और गले के संपर्क में आता है. इसमें बंद नाक, नाक बहना, आंखों में खुजली होना (Itchy Eyes), छींक और साइनस (Sinus) जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. यह रिएक्शन गर्मी और बरसात के मौसम में अधिक आम है. बता दें कि अब बहुत से लोग इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सेक्स थेरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल, यह थेरेपी कोई नई नहीं है. 2008 में, एक रिपोर्ट में यह सामने आया था कि बंद नाक या बहती नाक की समस्या के इलाज के लिए सेक्स और एजाकुलेशन फायदेमंद हो सकता है.
सेक्स में समस्या को कम करने की क्षमता: स्टडी
ईरान की ताब्रीज़ यूनिवर्सिटी की सिना ज़ारिंटन ने एक अध्ययन में बताया था कि पुरुषों में एजाकुलेशन नाक के स्प्रे की तरह ही काम करता है. अध्ययन में पाया गया था कि जिस तरह से नेजल स्प्रे नाक की नेरोवेड वेसल्स पर काम करता है, उसी तरह सेक्स एक्टिविटीज भी इन समस्याओं को कम करने के लिए काम करती हैं. स्टडी में सामने आया था कि सेक्स में इंसान के शरीर की नाक बहने और गले में खराश की समस्या को कम करने की क्षमता होती है. बता दें कि जब नेरोवेड वेसल्स यानी नाक में मौजूद नसों में ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है. तब इससे नाक बंद हो जाती है और सूजन के कारण गले में समस्या हो जाती है.
Side Effects of Smoking:अगर आप जान जाएंगे सिगरेट के खतरनाक साइड इफेक्ट तो कल ही कर देंगे इससे तौबा
दूसरी स्टडी में आया ये सामना?
इस दावे पर लंदन में माईहेल्थकेयर क्लिनिक के डॉ. ओई द्वारा दी गई रिपोर्ट हैरान कर देगी. दरअसल, डॉक्टर ओई ने बताया कि हे फीवर में सेक्स करने से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन यह लंबे समय तक कारगर नहीं होता है. उन्होंने कहा कि सेक्स के दौरान जोश और आनंद के कारण कभी-कभी समस्या में राहत महसूस होती है, लेकिन यह बीमारी का इलाज नहीं है. डॉक्टर ओई ट्रिपल थेरेपी पर जोर देते हैं, जिसमें नाक स्प्रे, एंटीहिस्टामाइन और आई ड्रॉप का कांम्बीनेशन शामिल है. इतना ही नहीं इस रोग में शहद अधिक गुणकारी बताया गया है. उनका कहना है कि सर्दी या नाक में सूजन होने पर यह ज्यादा असरदार होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)