MP News: चुनावों से पहले जहां एक ओर बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर बड़े आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं को बीच चल रही खींचतान ग्वालियर में देखने को मिलाी है.
Trending Photos
ग्वालियर: मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर-चंबल राजनीति का प्रमुख केंद्र बन गया है. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी तैयारी में जुट गई है. इसी महीने प्रियंका गांधी का दौरा भी तय है. इसे लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता ग्वालियर में तैयारी करने में जुटे हुए हैं. लेकिन इसी बीच जो तस्वीरें सामने आ रही है वो कांग्रेस की गुटबाजी को साफ-साफ दर्शा रही है.
दरअसल प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के स्वागत को लेकर कांग्रेस के दो गुटों में जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हो गई. इतना ही नहीं वहां खड़ी गाड़ियों के शीशे तक तोड़ दिए गए. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव और उनके समर्थकों ने कांग्रेस के दूसरे ग्रुप के मारपीट और धक्का-मुक्की कर दी.
हर साल जिसकी कलाई पर बांधी राखी, उसी भाई ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने पति को सुनाई आपबीती
काफी देर चला हंगामा
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री जयवर्धन के स्वागत को लेकर कांग्रेसियों के दो गुट में मारपीट और धक्का-मुक्की हुई थी. पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव और कांग्रेसियों ने मिलकर दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं को शांत कराया है. ये पूरा घटना सेंट्रल पार्क होटल के पास हुई है.
कांतिलाल भूरिया ने लगाया आरोप
इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति लाल भूरिया ने कहा कि हमारे कार्यक्रमों में बीजेपी असामाजिक तत्वों को भेजकर इस तरह की घटना को देती है. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट है. प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए तैयारियां की जा रही है. हमारे कार्यक्रम में इस तरह के असामाजिक तत्व बीजेपी के द्वारा भेजे जाते हैं.
इससे पहले भी दिखी गुटबाजी
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस में इस तरह की लड़ाई देखने को मिली है. पिछले महीने जून में कांग्रेस के महासचिव साहब सिंह गुर्जर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री दशरथ सिंह गुर्जर ने मारपीट और धमकाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने महामंत्री दशरथ सिंह गुर्जर की शिकायत पर केस भी दर्ज कर लिया था. बताया जा रहा है कि साहब सिंह गुर्जर ग्वालियर ग्रामीण के संभावित उम्मीदवार है और वह लगातार अपनी टिकट के लिए दावेदारी ठोंक रहे हैं.