एक्शन मोड में सीएम शिवराज, अधिकारियों के साथ की मैराथन बैठकें, सुशासन के दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1062978

एक्शन मोड में सीएम शिवराज, अधिकारियों के साथ की मैराथन बैठकें, सुशासन के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कई विभागों के साथ बैठकें की और अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए हैं. 

सीएम शिवराज ने अधिकारियों के साथ की बैठक

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में है, उन्होंने आज कई विभागों के साथ बैठकें की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं. इस दौरान सीएम शिवराज ने हर विभाग का रिपोर्ट कार्ड देखा. बैठक के दौरान उन्होंने विभाग से संबंधित अधिकारियों को तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. 

8 विभागों के साथ की बैठकें 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आठ विभागों की बैठकें ली हैं. नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की बैठक में सीएम ने कहा कि ओमकारेश्वर पावर प्लांट प्रदेश और देश के लिये महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, इसे मिशन मोड पर लेकर जून तक काम पूरा किया जाए. वहीं  कुसुम (अ) योजना के तहत आ रही बाधाओं के लिये बैंकर्स के साथ समन्वय कर मीटिंग कीजिये और पूरा वर्क आउट करके दीजिये, क्योंकि सौर ऊर्जा जितनी होगी उतनी हम किसानों को बिजली ज्यादा दे सकेंगे. प्रोग्रेसिव स्टेट के लिये सोलर एनर्जी जरूरी है, इसलिए लोगों में सोलर एनर्जी के प्रति जागरूकता बढ़ाएं. इसके अलावा जो लोग काम में लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

कृषि विभाग की भी ली बैठक 
वहीं कृषि विभाग बैठक में सीएम शिवराज अधिकारियों से सीएम शिवराज ने कहा कि कृषि विभाग में कोई भी प्रोजेक्ट बने, तो बनाते समय हमें उससे संबंधित सभी व्यवस्था करनी चाहिए. जनता के पैसों का सदुपयोग होना चाहिए. क्योंकि किसानों का विकास सबसे ज्यादा जरूरी है. किसान संघों ने एफपीओ बनाए हैं, वो आत्मनिर्भर एमपी के रोडमैप के लक्ष्य में शामिल किए जाएं, जबकि एफपीओ के लिए स्टेट का मॉडल तैयार करें. क्योंकि मैं मध्यप्रदेश में एफपीओ बढ़ते देखना चाहता हूं. एक रणनीति बनाएं, जो जरूरत होगी, उसके बारे में चर्चा हो. कृषि क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रहीं संस्थाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाएं. इसका इवेंट बने जिससे उनकी अपेक्षाओं और हमारी सोच का आदान-प्रदान हो. 

जैविक खेती का बढ़ाया जाए रकबा 
मुख्यमंत्री ने जैविक खेती पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि जैविक खेती का रकबा हमारे पास ज्यादा है, हमें इसे प्रचारित करना है. इसकी रणनीति बनाएं. अगर हम इसकी मार्केटिंग अच्छे से करेंगे तो आमदनी बढ़ेगी. जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास किए जाए ताकि लोगों का इससे ज्यादा से ज्यादा जुड़ाव हो. 

सहकारिता विभाग में भी दिए निर्देश 
सहकारिता विभाग की समीक्षा में कई खामियों सामने आईं. सहकारी सोसाइटी के जरिए भू-माफिया आम जनता का पैसा खा रहे हैं इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीएम ने ठोस कार्ययोजना की मांग करते हुए कहा कि उस पर अमल चाहिए और परिणाम भी. गोदाम बन रहे हैं, उनकी गुणवत्ता का ध्यान रखना ज़रूरी है. काम गुणवत्तापूर्ण हो और उपयोग बेहतर हो. साथ ही सीएम ने फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अच्छे से सहकारी समिति बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. सीएम ने कहा कि सभी लक्ष्यों को तय समय में पूरा किया जाए. 

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए साल में सभी मंत्रियों से उनके कामकाज का रिपोर्ट कार्ड ले रहे हैं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी काम तय समय सीमा में पूरे हो. 

ये भी पढ़ेंः MP में बेरोजगारी पर सियासत! बीजेपी बोली- कांग्रेस कभी ना बरसने वाला बादल

WATCH LIVE TV

Trending news