MP में बेरोजगारी पर सियासत! बीजेपी बोली- कांग्रेस कभी ना बरसने वाला बादल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1062714

MP में बेरोजगारी पर सियासत! बीजेपी बोली- कांग्रेस कभी ना बरसने वाला बादल

कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश के लोगों को मजदूर बनाकर रख दिया है. सरकार झूठ बोलती है, इसलिए ये आंकड़े सामने आ रहे हैं.

फाइल फोटो

आकाश द्विवेदी/भोपालः सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) का डाटा सामने आया है. इस डाटा के अनुसार, हरियाणा में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है और उसके बाद राजस्थान का नंबर आता है. वहीं मध्य प्रदेश देश के अपेक्षाकृत कम बेरोजगारी वाले राज्यों में शामिल है. आज शिवराज सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश उन राज्यों में शामिल है, जहां बेरोजगारी दर सबसे कम है. सीएम ने कहा कि संकट के समय भी हमने अधोसंरचना के विकास में कमी नहीं आने दी, जिससे आर्थिक गतिविधियां चलती रहीं. वहीं सरकार की इस उपलब्धि पर राजनीति भी शुरू हो गई है. 

कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
सरकार की उपलब्धि पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश के लोगों को मजदूर बनाकर रख दिया है. सरकार झूठ बोलती है, इसलिए ये आंकड़े सामने आ रहे हैं. खेतिहर किसानों को सरकार ने मजदूर बना दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बेरोजगारी कम नहीं है. लिस्ट में कई अन्य राज्य, मध्य प्रदेश से ऊपर हैं. 

Digvijay Singh ने गोमांस पर BJP को घेरा, कहा 'मांस निर्यातक कंपनियां चुनाव में भाजपा को चंदा देती हैं'

भाजपा बोली- कांग्रेस कभी ना बरसने वाला बादल
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. पूर्व भाजपा सांसद आलोक संजर ने कहा कि कांग्रेस कभी ना बरसने वाला बादल है. राजनीति में बने रहने के लिए कांग्रेस आंकड़ों को झुठला रही है. कोरोना काल के दौरान जनता और सरकार, दोनों ने एक दूसरे का साथ दिया. सरकार ने ऐसे वक्त में लोगों को रोजगार देने का काम किया. अभी भी प्रदेश इस ओर तेजी से बढ़ रहा है. 

राजद्रोह के मामले ने बढ़ाई कालीचरण की मुश्किलें! जानिए क्या है Sedition Law?

Trending news