वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र भारती की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है.
Trending Photos
दतिया: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र भारती की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. आदिवासी नेता अंगूरी बाई का परिवार 4 दिन से स्थानीय किला चौक मैदान पर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर रहा है. बेमौसम बारिश और कड़ाके की सर्दी भी पड़ रही है. ऐसे में आदिवासी परिवार दो दिन से टेंट लगाए बैठा हैं, लेकिन प्रशासन को अब तक इस परिवार की ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
20 सालों से नहीं काटी मूंछ, जानिए 2 फीट लंबी मूंछों का राज, संभालने के लिए करनी पड़ती है मेहनत
दरअसल अंगूरी देवी का परिवार 1 सप्ताह पहले कार्रवाई के लिए स्थानीय कोतवाली में पहुंचा था. जहां आदिवासी महिला अंगूरी बाई ने डराने धमकाने और जातिगत गाली गलौज करने तथा जमीन से भगाने की शिकायत पुलिस को की थी. अंगूरी बाई का कहना है हमें डर है कहीं पूर्व विधायक हमारे परिवार की हत्या न करवा दें.
आपको यह भी बता दें अंगूरी बाई की पुश्तैनी जमीन हैं. जहां भू माफिया चेलाराम बलवानी और राजेंद्र भारती पूर्व विधायक कांग्रेस ने धोखाधड़ी कर उनकी जमीन हड़प ली है. अब इनके दबंगों ने इस परिवार को डराना धमकाना शुरू कर दिया है और जमीन खाली करने की हिदायत भी दे दी है. जिस कारण से परिवार आतंकित हैं. यही वजह है कि यह भीषण सर्दी दें धरने पर बैठा है लेकिन प्रशासन नहीं इस परिवार की सुध नहीं ली है.
उन्हें फंसाया जा रहा है
इस पूरे मामले में जब पूर्व विधायक राजेंद्र भारती से जानना चाहा तो वह पहले तो मामले से बचते नजर आए, लेकिन उन्होंने बताया कि राजनीतिक षड्यंत्र उनके साथ किया जा रहा है. इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं हैं, सिर्फ राजनीतिक षड्यंत्र है. राजेंद्र भारती ने इस मामले में उनका चुनाव आयोग वाला सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस का हवाला दिया. उन्होंने कहा आदिवासी महिलाएं भीषण सर्दी में और बरसते पानी में बैठी हैं. यह मानव अधिकार कानून का उल्लंघन है. जो भी इस महिला को बैठाया है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिये.
पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर मनमोहन सिंह के बारे में बड़ी बात कह गए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
आदिवासियों के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं
वहीं आज अंगूरी बाई के पक्ष में शिवपुरी के आदिवासी नेता संजय बेचैन दतिया पहुंचे. वह आदिवासी मोगिया समाज के लोगों के साथ दतिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य से मिले और कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के साथ कोई अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.
WATCH LIVE TV