पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर मनमोहन सिंह के बारे में बड़ी बात कह गए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1067389

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर मनमोहन सिंह के बारे में बड़ी बात कह गए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी.

फाइल फोटो

भोपालः मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले में कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा है कि 'कांग्रेस ने जिस तरह पहले मनमोहन सिंह को रिमोट से चलाया, कमोबेश वही स्थिति अब पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी जी की भी हो गई है. संवैधानिक पद पर बैठे एक मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री से संबंधित इतने संवेदनशील मामले पर पार्टी के आलाकमान को रिपोर्ट करना इस बात का सूचक है.'

बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से बात की थी और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली थी. सीएम चन्नी ने सोनिया गांधी को ये भी बताया कि पंजाब सरकार पूरे मामले की जांच करा रही है. इसी मुद्दे पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा और कांग्रेस पर निशाना साधा. 

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी, जो मामले की जांच करेगी. कोर्ट इस मामले में जल्द ही आदेश जारी करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को अपने-अपने पैनल की जांच पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. 

Trending news