20 सालों से नहीं काटी मूंछ, जानिए 2 फीट लंबी मूंछों का राज, संभालने के लिए करनी पड़ती है मेहनत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1067241

20 सालों से नहीं काटी मूंछ, जानिए 2 फीट लंबी मूंछों का राज, संभालने के लिए करनी पड़ती है मेहनत

मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) के कांस्टेबल राकेश राणा (Rakesh Rana) को बहाल करने की खबर आ रही है.

20 सालों से नहीं काटी मूंछ, जानिए 2 फीट लंबी मूंछों का राज, संभालने के लिए करनी पड़ती है मेहनत

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन:  मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) के कांस्टेबल राकेश राणा (Rakesh Rana) को बहाल करने की खबर आ रही है. दो दिन पहले राणा को उनकी लंबी मूंछों के चलते सस्पेंड (Suspend) कर दिया था. अब उज्जैन शहर की निजी होटल में दरबान का काम करने वाले विजय सिंह राजपूत भी अपनी बड़ी हुई मूंछों को लेकर चर्चाओं में है. जिनकी करीब 2 फीट लंबी मूंछे 20 सालों से एक जैसी है और उसे संवारने में विजय सिंह राजपूत हर महीने 1300 रु का खर्च करते है.

सस्पेंड पुलिस कांस्टेबल राकेश राणा बहाल? विंग कमांडर अभिनंदन और यूपी के ADG प्रशांत भी रखते हैं रौबदार मूंछें

विजय सिंह की मूंछे देख हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने से भी नहीं चुकता हैं, क्योकि बात जब मूंछों की आती है तो सबको शराबी फिल्म के नत्थूलाल जरूर याद आते है. जिसकी बड़ी-बड़ी मूंछों पर अमिताभ बच्चन के डायलॉग काफी प्रसिद्ध हुए थे, तो विजय कुमार भी उज्जैन के एक नत्थूलाल ही है. जो अपनी मूंछों की वजह से सुर्खियों में आये है.

हर माह 1300 रुपये खर्च होते है
उज्जैन के नत्थूलाल विजय सिंह ठाकुर शहर के इंदौर रोड स्थित एक निजी होटल में दरबान का काम करते हैं. वो बताते हैं कि मूंछे  2 फ़ीट लम्बी है और यही मूंछे अब उनकी पहचान बन चुकी है. अपनी लम्बी मूंछों के कारण होटल में आने वाले गेस्ट उनके साथ सेल्फी जरूर लेते है. ये मूंछे 20 वर्षों से उन्होंने नहीं कटवाई है. इसको संवारने के वो हर माह 1300 रु खर्च करते है.

20 सालो सें नहीं कटवाई
विजय सिंह राजपूत मूलतः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के रहने वाले है और 52 वर्ष की उम्र के हैं. विजय सिंह ने बीते 20 सालों से मूंछे नहीं कटवाई. मूंछे बड़ी करने का ऐसा शौक लगा कि बढ़ाते-बढ़ाते अब 2 फ़ीट की हो चुकी है. विजय सिंह ने बताया की मूंछे बढ़ाना इतना आसान नहीं था. रोजाना इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. जिसके लिए पैसा भी खर्च होता है. रोजाना मूंछे धोकर सुखाने के बाद उस पर हेयर वेक्स लगानी पड़ती है. जिसका पैकेट 290 रुपए का आता है. इसके अलावा रोजना रात को सोते समय तेल लगाना पड़ता है. रोजाना क्रीम लगाई जाती है. मूंछों की देखभाल पर करीब एक महीने में करीब 1300 रुपए खर्चा हो जाता है, लेकिन शौक के चलते मूंछों को बढ़ा रहे है.

राकेश राणा मामले पर Congress ने बीजेपी पर कसा तंज, 'मूंछ-दाढ़ी वालों से आपके रिश्ते ठीक नहीं'

सेल्फी पॉइंट बनी मूंछे
विजय सिंह की मूंछें सेल्फी पॉइंट बन चुकी है. दरअसल होटल में आने वाले लोग विजय सिंह की मूंछे देखकर इतना प्रभावित होते है कि मूंछों के साथ साथ सेल्फी जरूर लेते हैं. विजय सिंह बताते है कि कई बार महाकाल मंदिर दर्शन करने जाता हूं तो वहां पर कई लोगों की भीड़ लग जाती है. 

WATCH LIVE TV

Trending news