राजधानी भोपाल के बैरसिया में गायों की मौत का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि अब रीवा में 60 से ज्यादा गायों के कंकाल मिले हैं.
Trending Photos
रीवा: भोपाल के बाद अब रीवा जिले की गौशाला में गायों की मौत का मामला सामने आया है. चोरगड़ी गांव में स्थित शासकीय गौशाला के पीछे तालाब में कई गायों की हड्डियां और कंकाल मिले हैं. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. गौशाला की देख-रेख करने वाले जिम्मेदार दम तोड़ती गायों को पीछे बने तालाब में फेंकते जा रहे हैं. वहीं जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक दस्ते ने मामले की जांच शुरू की.
दुर्गंध से हुआ मामले का खुलासा
सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने बताया कि कुछ दिनों पहले वे चोरगडी गौशाला गए थे. जहां ठंड के बाद से अब तक 75 से ज्यादा गाय मर चुकी हैं, लेकिन गौशाला के जिम्मेदार मरती गायों को तालाब के पीछे धीरे-धीरे फेंककर पर्दा डालते रहे. इधर मवेशियों की दुर्गंध जब गांव में फैली तो लोगों को जानकारी हुई. मौके पर पहुंचे तो आधा सैकड़ा से ज्यादा कंकाल दिखे.
ये भी पढ़ें: शादी की खुशियों में मधुमक्खियों ने लगा दिया ब्रेक, नाच-गा रहे लोग पहुंच गए अस्पताल
जिले में 15 हजार मौतों का दावा
दावा है की ठंड के कारण 872 ग्राम पंचातयों में 15 हजार से ज्यादा मवेशियों ने दम तोड़ दिया. वहीं चोरगडी गौशाला में ठंड के महीने से अब तक 75 से ज्यादा गोवंश मर चुकी हैं. ये आंकड़े तलाब से मिली हड्डियों और कंकाल के हिसाब से बताए जा रहे हैं. हालांकि इस बीच यहां से कई कंकाल और हड्डी जाकर कबाडियों द्वारा बेंची जा चुकी है.
एसडीएम कर रहे जांच
पूरे मामले को लेकर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से हुई थी और हम इसकी जांच करने के लिए एसडीएम को भेजा था, जिसका प्रतिवेदन एक से 2 दिन में आ जाएगा. प्रतिवेदन आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगे.
वीडियो: शिवराज कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कई अहम फैसले, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना
महिला कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर शहर के कोठी मंदिर में मौन प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है. महिला कांग्रेस नेत्री कविता पांडे ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी गायों एवं गौवंश पर राजनीति करती है. कभी हलवा तो कभी गुड़ खिलाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो डालते रहते हैं, लेकिन गायों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.
WATCH LIVE TV