सतना जिले के अमरपाटन स्थित परसवाही में शादी की तैयारियों में ऐसा खलल पड़ा कि खुशी और उत्साह में झूम रहे लोग अस्पताल पहुंच गए.
Trending Photos
सतना: सतना जिले के अमरपाटन स्थित परसवाही में शादी की तैयारियों में ऐसा खलल पड़ा कि खुशी और उत्साह में झूम रहे लोग अस्पताल पहुंच गए. दरअसल यहां मधुमक्खियों के डंक ने एक बालिका समेत 5 लोगों की हालत बिगाड़ दी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने MP को दी एक और सौगात, इस शहर से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू
जानकारी के मुताबिक अमरपाटन के ग्राम परसवाही में राम भुवन पटेल के यहां शुक्रवार को शादी समारोह आयोजित है. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं और लोग खुशी और उत्साह के साथ अपने-अपने जिम्मे के काम में लगे थे. तभी अचानक मधुमक्खियों ने झुंड ने हमला कर दिया. घर के अन्य लोग तो बचाव में इधर उधर छिप गए लेकिन 5 लोगों को मधुमक्खियों ने निशाना बना लिया.
5 लोग हुए घायल
मधुमक्खी डंक लगने से रामचन्द्र पटेल, रामलखन पटेल,अशोक पटेल एवं पूजा पटेल समेत 5 लोग घायल हो गए. पहले तो घर पर ही उनका इलाज लेकिन जब स्थिति गंभीर लगी तो घायलों को अमरपाटन अस्पताल ले आया गया. बताया जाता है कि घर मे ही छत्ता लगा था, भोजन बनाने के लिए चूल्हा जलाया गया तो उससे उठे धुएं से विचलित हो कर मधुमक्खियां बाहर निकल आईं.
भूपेश कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले, बच्चों के लिए होगी ये शुरुआत
हाल ही में हुए थे 40 लोग घायल
बता दें कि अभी दो दिन पहले अमरपाटन के ही ग्राम लालपुर स्थित बर्रेह मोड़ पर अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले में लगभग 40 लोग घायल हुए थे. महिला का अंतिम संस्कार भी वहां नहीं किया जा सका था. शव को बाद में प्रयागराज ले जाया गया था.
WATCH LIVE TV