Trending Photos
Commonwealth Games 2022 IND-W vs AUS-W T20: कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी-20 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. रोमांचक हुए इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 रन से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. वहीं, टीम इंडिया को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उसने भारत को 162 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में टीम इंडिया 152 रनों पर ऑलआउट हो गई.
A tight finish in the end and Australia beat India by 9 runs in the final of the Commonwealth Games.#TeamIndia get the SILVER medal pic.twitter.com/s7VezmPhLI
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 7, 2022
एक ओवर में पलटा मैच
बहुत ही रोमांचक हुए इस मुकाबले में मैच का टर्निंग पाईंट एश्ले गार्डनर का ओवर रहा. उन्होंने एक ही ओवर में पूजा वस्त्राकार औऱ हरमनप्रीत कौर को आउट कर पूरा मैच ही पलट दिया. इस मैच में गार्डनर ने तीन विकेट लिए.
पहली बार क्रिकेट में पदक
बता दें कि भारत को राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार क्रिकेट में पदक मिला है. हालांकि, यह स्वर्ण पदक होता तो इसकी खुशी ज्यादा होती. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप के बाद राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक हासिल कर रिकॉर्ड बना लिया है.