MP Gold Silver Price Today 11 March 2023: लगातार बदल रहे सराफा बाजार (Sarafa Bazar) के भाव में आज फिर बड़ा बदलाव आया है. करीब एक हफ्ते बाद सोना महंगा (Sona Hua Mahnga) हो गया है. वहीं चांदी के दाम एक बार फिर टूट (Chandi Hui Sasti) गए हैं.ऐसे में अग आप आज खरीदी का प्लान कर रहे हैं तो जानें मध्य प्रदेश और छत्तीगढ़ की बाजारों में क्या हैं ताजा भाव.
Trending Photos
MP Gold Silver Price Today: आज 11 मार्च 2023, दिन शनिवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में में बड़ा बदलाव देखने को मिला. आज सोना और चांदी (Sone Chandi Ke Bhav) दोनों रेट का ग्राफ विपरीत दिशा में चला. सोना करीब हफ्ते भर बाद 500 रुपये की तेजी के साथ महंगा (Sona Hua Mahnga) होना शुरू हुआ है. वहीं चांदी लगातार लुढ़कते (Chandi Hui Sasti) हुए एक बार फिर 100 रुपये टूट गई है. Bankbazar.com के अनुसार जानें आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर, भोपाल (Indore) समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) का लेटेस्ट रेट (Latest Rate) क्या हैं?
क्या बदला सराफा बाजार में?
पिछले कुछ दिनों से दोनों कीमती धातुओं की कीमत या तो कम हो रही है या फिर थम जा रही है. लेकिन, हफ्ते में पहले बार हुआ है कि सोनें के दाम बढ़े हैं. आज भी 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम (gold price today) 500 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं चांदी के भाव (silver price today) की बात करें तो इसमें 100 रुपये की गिरावट आई है.
kheti kisani: महिला किसान का जुनून! जैविक खेती से ऐसे कमाए 25 लाख, जीते कई अवॉर्ड
सोने के दाम (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 500 रुपय बढ़कर 54,950 रुपये हो गई है. कुछ इस तरह रहेंगे भाव..
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,233 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 52,330 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,495 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 54,950 रुपये
ये भी पढ़ें: अनूठी है इस भैरव मंदिर की परंपरा, 25 फीट के खंभे से उल्टा लटककर होती है परिक्रमा
चांदी के रेट (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले 100 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. ऐसे में इसके बाजार भाव आज कुछ इस तरह होंगे.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 67.3 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 67,300 रुपये है