कमलनाथ (Kamalnath) के हालिया ट्वीट ने एमपी की सियासत गरमा दी है. दरअसल कमलनाथ का एक वीडियो एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें कमलनाथ को हनुमान भक्त दिखाया गया है.
Trending Photos
भोपालः भारतीय जनता पार्टी पर अक्सर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगता है लेकिन बीजेपी की राजनीति के आगे जातीय समीकरण टूटते दिख रहे हैं और भाजपा लगातार मजबूत हो रही है. अब लग रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने भी बीजेपी की राह चलने का फैसला कर लिया है! दरअसल कमलनाथ के हालिया ट्वीट ने एमपी की सियासत गरमा दी है. एमपी कांग्रेस (MP Congress) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया गया है, इस ट्वीट में एक वीडियो है, जिसमें कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया गया है.
हनुमान भक्त कमलनाथ (Hanuman Bhakta Kamalnath)
दरअसल वीडियो में कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया गया है. साथ ही कमलनाथ की 18 महीने की सरकार में कमलनाथ सरकार ने बहुसंख्यक मतदाता को लुभाने के लिए जो फैसले लिए जैसे महाकाल मंदिर विकास, ओंकारेश्वर मंदिर विकास, राम वन पथ गमन, गौशाला निर्माण आदि के बारे में भी बताया गया है. इस वीडियो से साफ है कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुसंख्यक हिंदू वोटबैंक को लुभाने की कोशिश कर रही है. कमलनाथ यदा-कदा मंदिर में पूजा करते भी दिख जाते हैं. इन सभी चीजों को कमलनाथ द्वारा हिंदू मतदाताओं को लुभाने के तौर पर देखा जाता है.
ओवैसी फैक्टर ने बढ़ाई चिंता!
कांग्रेस पर मुस्लिम समर्थक पार्टी होने के आरोप लगते हैं. हालांकि अब मध्य प्रदेश की राजनीति में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम की एंट्री के बाद मुस्लिम वोटबैंक में भी बंटवारा होने के आसार हैं. हालिया नगरीय निकाय चुनाव में इसका असर भी देखने को मिला, जहां बुरहानपुर में कांग्रेस को एआईएमआईएम की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा. ऐसे में कांग्रेस सिर्फ अल्पसंख्यक वोटबैंक के भरोसे जीत हासिल करने के बारे में नहीं सोच सकती. माना जा रहा है कि यही वजह है कि कांग्रेस का फोकस अब हिंदू वोटबैंक की तरफ बढ़ रहा है और कमलनाथ अब हिंदू मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं ताकि बीजेपी की काट ढूंढी जा सके.
कमलनाथ की भक्ति पर राजनीति
कमलनाथ की हनुमान भक्ति पर राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कमलनाथ की हनुमान भक्ति पर कहा कि कमलनाथ जी को किसका डर है, जिसकी वजह से उन्हें ऐसा ट्वीट करना पड़ रहा है. आज ना तो मंगलवार है और ना ही हनुमान जयंती! फिर क्यों हनुमान जी को आज याद आ रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कमलनाथ जी की हालत ऐसी हो गई है कि उनकी बात 10 जनपथ का चौकीदार भी नहीं मान रहा है.
बीजेपी के तंज पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि वे लोग हमारे नेता की आस्था पर सवाल उठा रहे हैं, जिनकी आस्था व्यवसायिक है. भाजपा के नेताओं का कद भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है.