Harmanpreet Kaur: इंडिया टीम और बांग्लादेश विमेंस टीम के बीच तीसरा वनडे मैच टाई पर खत्म हुई. तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई.
Trending Photos
harmanpreet kaur: भारत और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा तीसरा वनडे मैच टाई हो गया. बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए, जवाब में उतरी भारतीय टीम भी 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया की शुरुआत वैसे बहुत ही खराब रही, कप्तान हरमनप्रीत कौर महज 14 रन बनाकर आउट हो गई. हालांकि जिस तरह से अंपायर ने उन्हें आउट दिया और जिसके बाद हरमनप्रीत कौर ने किया वो वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का गुस्सा बांग्लादेश के अंपायरों पर भड़का और उन्होंने काफी कुछ कहा भी, इसके बाद उन्होंने अपने बल्ले से ही स्टंप पर दे मारा.
हरमनप्रीत कौर का फूटा गुस्सा
दरअसल जब हरमनप्रीत नादिरा अख्तर की लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद पर LBW करार दी गईं. ये फैसला सुनते ही हरमनप्रीत काफी गुस्सा हो गई, उन्होंने बल्ले को स्टंप्स पर दे दे मारा. और अंपायर को काफी खरी-खोटी सुनाई. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हालांकि हरमनप्रीत कौर को अपांयर अगर आउट न भी देते तो भी उनके बल्ले से गेंद टकराई थी, जो कि कैच हुआ था. ऐसे में वो आउट करार दी जाती.
Harmanpreet Kaur is likely to be penalised by ICC for multiple violations of players' code of conduct during and after game against BD. Her comments on umpiring in post match interview are also unsporting. Players are supposed to respect umpires.pic.twitter.com/nayuZRlm8e
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) July 22, 2023
शाकिब अल असन की याद ताजा
वहीं इस घटना के बाद अब बांग्लादेश के पुरुष क्रिकेटर शाकिब अल हसन की याद ताजा हो गई है. गौरतलब है कि शाकिब अल हसन ने भी इसी तरह से बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अंपायर के फैसले से नाखुश होकर बैट स्टंप पर मारा था. एक बार तो उन्होंने स्टंप को उखाड़ भी फेंका था.