Dindori News: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में एक पार्षद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने सिर पर तसले लेकर सड़क पर बने गड्ढ़ों को भरने का काम करती नजर आ रही हैं.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: डिंडौरी नगर परिषद् क्षेत्र से वार्ड क्रमांक 15 से निर्दलीय पार्षद सरस्वती पाराशर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो अपने सिर पर तसले में मुरुम लेकर सड़क पर बने गड्ढ़ों को भरने का काम करती नजर आ रही हैं. इस काम मे उनके पति हरिहर पाराशर भी उनकी मदद करने में जुटे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि, उनके वार्ड की सड़क पर गड्ढें होने की वजह से कीचड़ हो गया और लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी. नगर परिषद् के जिम्मेदारों से उनके कई बार बताने के बाद भी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे थे और आखिरकार अधिकारियों के रवैये से परेशान होकर पार्षद ने खुद उस सड़क के गड्ढ़ों को भरने का बीड़ा उठा लिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पार्षद ने खुद भरा गड्ढा
पार्षद सरस्वती पाराशर ने बताया कि, नगर परिषद् के अधिकारियों को कई बार इन समस्याओं के बारे में बताया गया कि सड़क पर गड्ढें होने की वजह से कीचड़ हो गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन अधिकारियों ने हमारी बात नहीं सुनी और बातों को बार-बार अनदेखा किया गया.
पार्षद का पति ने भी दिया साथ
निर्दलीय पार्षद सरस्वती पाराशर के साथ उनके पति हरिहर पाराशर भी उनकी मदद करते नजर आ रहे हैं.दोनों साथ में सड़क पर गढ्ढें भरते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पार्षद सरस्वती पाराशर और उनके पति पूरी निष्ठा के साथ अपने काम को कर रहे हैं. बता दें कि उनके वार्ड की सड़क पर गड्ढें होने की वजह से कीचड़ हो गया और लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी. नगर परिषद् के जिम्मेदारों से उनके कई बार बताने के बाद भी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Khandwa News: ओंकारेश्वर में इस गलती से आ गई भारी बाढ़, पीड़ितों ने CM शिवराज पर लगाए आरोप, हम इस वजह से हुए बर्बाद
वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ
पार्षद के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लोग उनकी जमकर तारिफ करते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक पार्षद होकर सड़क पर मजदूर बनकर काम करना बहुत बड़ी बात है, जो कि सराहनीय है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रिपोर्टर- संदीप मिश्रा