सपने में दिखती है ये चीजें तो चमकने वाली है किस्मत, जानिए सपनों का मतलब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1167720

सपने में दिखती है ये चीजें तो चमकने वाली है किस्मत, जानिए सपनों का मतलब

सोते वक्त सपनों का आना सामान्य बात है, सपने हर इंसान के जिंदगी का अहम हिस्सा है. हर कोई अलग-अलग सपने देखते हैं. हम आज आपको ऐसे सपनों के बारे में बता रहे हैं, जो यदि आपको भी दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपकी किस्मत सोने की तरह चमकने वाली है.

सपने में दिखती है ये चीजें तो चमकने वाली है किस्मत, जानिए सपनों का मतलब

शुभम शांडिल्य/नई दिल्लीः (dream meaning) सोते वक्त सपनों का दिखना आम बात है. सपने हर इंसान के जिंदगी का अहम हिस्सा है. अक्सर हमें सपने में कोई ना काई नई चीज या नई घटनाएं दिख जाती है. कभी-कभी तो हमें ऐसे सपने दिखाई देते हैं कि हम चौंक जाते हैं. स्वपन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोते वक्त आने वाले सपनों का अलग-अलग मतलब होता है. सपने हमें भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में संकेत करते हैं. कुछ सपने हमें ऐसे दिखाई देते हैं, जो हमारी किस्मत चमका सकते हैं और हमारी जिंदगी बदल जाती है. आइए जानते हैं कौन से वो सपने हैं, जो आपको भी दिखाई देतें है, तो इसका मतलब है कि आपकी किस्मत बदलने वाली है.

सौभाग्यशाली होते हैं ये सपने

सपने में हाथी दिखना- यदि आपके सपने में सफेद हाथी दिखती है तो इसका मतलब है कि आप बहुत सौभाग्यशाली हैं. जिस व्यक्ति को ऐसा सपना दिखता है वह समाज में मान-सम्मान पाता है. इनको जल्द ही कोई सरप्राइज मिलने वाली है.
सपने में कमल दिखना- यदि आपके सपने में कमल का फूल दिखता है तो इसका मतलब है कि आप पर मां लक्ष्मी प्रसन्न हैं और आपको अचानक बहुत सारा पैसा मिलने वाला है.
सपने में फल से लदा पेड़ दिखना- यदि आपके सपने में फलों से लदा हुआ पेड़ दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपके नौकरी या कारोबार में तरक्की होने वाली है और आप बहुत जल्द अपने सपने को हकीकत में बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः वास्तु के हिसाब से घर में रखें ये 7 चीजें, सोने की तरह चमक जाएगी किस्मत

सपने में मधुमक्खी का छत्ती दिखना- यदि आपके सपने में मधुमक्खी का छाता दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपके घर कोई मांगलिक कार्यक्रम होने वाला है.
सपने में स्त्री को देखना- यदि आप सपने में किसी लड़की या महिला को देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी और आपका कोई बड़ा कार्य संपन्न होने वाला है.
सपने में तैरते हुए देखना- यदि सपने में आप खुद को नदी या तालाब में तैरते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कोई मांगलिक कार्य होने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः भूलकर भी न करें दूसरों की इन 7 चीजों का इस्तेमाल, नहीं तो हो सकते हैं कंगाल

सपने में रोते हुए देखना- यदि आप सपने में खुद को रोते हुए पाते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी कोई बड़ी ख्वाइश पुरी होने वाली है. 
सपने में पूजा करते देखना- यदि आप सपने में किसी धार्मिक स्थल पर पूजा करते हैं तो इसका मतलब है कि आपके नौकरी या कारोबार में बड़ी तरक्की होने वाली है.
सपने में बिल्डिंग देखना- यदि आप सपने में कोई बड़ी इमारत या बिल्डिंग देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में तरक्की होने वाली है.

ये भी पढ़ेंः यदि आपको भी सोते वक्त आते हैं डरावने सपने तो हो जाए सावधान, करें ये उपाय
सपने में नृत्य देखना- यदि आपके सपने में कोई स्त्री या कन्या नृत्य करती हुई दिखाई देती है तो इसका मतलब है कि आपको कोई बड़ा तोहफा मिलने वाला है.
सपने में आंवला देखना- यदि आपके सपने में आंवला दिखे तो इसका मतलब है कि आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होने वाली है. 

ये भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया पर इस मंत्र और विधि से करें कलश पूजन, सोने की तरह चमक जाएगी किस्मत

disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.

LIVE TV

 

Trending news