Jabalpur Lokayukta Action: जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए छिंदवाड़ा में ग्राम सहायक तो वहीं सिवनी जिले में एक सरपंच को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
छिंदवाड़ा/सिवनी (प्रशांत शुक्ला/सचिन गुप्ता): सिवनी में जबलपुर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने वाले सरपंच को गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त ने 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सरपंच को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. बता दें कि सरपंच ने ईट प्लांट के लिए एनओसी का प्रमाण पत्र जारी करने बदले में शिकायतकर्ता मुकेश गोल्हानी से रिश्वत मांगी थी.
शिकायतकर्ता मुकेश गोल्हानी की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त (Sarpanch Sevkumar Uike) ने ये कार्रवाई जनपद पंचायत घंसौर अंतर्गत ग्राम पंचायत सुचानमेटा में की और सरपंच सेवकुमार उइके को गिरफ्तार किया. बता दें कि ये कार्रवाई घंसौर रेस्ट हाउस में हुई.
सरपंच सेवकुमार उइके ने ईंट प्लांट के लिए एनओसी का प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में शिकायतकर्ता मुकेश गोलानी (Mukesh Golhani) पिता मनोहर लाल गोलानी से 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद लोकायुक्त दल में शामिल निरीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक रंजीत सिंह, निरीक्षक मंजू किरण व तिर्की ट्रैप दल के अन्य सदस्यों ने सरपंच को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
छिंदवाड़ा में भी जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई
जबलपुर लोकायुक्त (Team of Jabalpur Lokayukta) की टीम ने छिंदवाड़ा में भी एक रिश्वतखोर रोजगार सहायक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त की कार्रवाई जिला कार्यालय के अंदर ही की गई है. आरोपी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. टीम आगे की जांच में लगी है. बता दें कि लोकायुक्त को शिकायत की गई थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना में काम करने के बाद रोजगार सहायक द्वारा 18,000 रुपये वेतन देने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है. लोकायुक्त के मुताबिक राजाराम नवरे ने शिकायत की थी. जिस पर लोकायुक्त के बताए अनुसार आज रिश्वत की राशि देना तय हुआ था. ग्राम रोजगार सहायक कैलाश श्यामकर को 5,000 रुपये नकद रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी रोजगार सहायक की शिकायत की जा चुकी है.